गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

बिजली कनेक्शन काटने गए लाइनमेन से की मारपीट

राजधानी  के गुनगा थाना क्षेत्र में चोरी का बिजली कनेक्शन काटने के लिए जब लाइनमेन पहुंचा, तो उसके साथ मारपीट की गई. मारपीट कर लाइनमेन को फर्जी बिजली कनेक्शन काटने से मना किया गया. घटना के बाद लाइनमेन ने थाने पहुंचकर मारपीट करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस के अनुसार ग्राम रसुल्ली गुनगा निवासी पप्पू उर्फ मंजूखा ने अपने मकान में फर्जी बिजली कनेक्शन ले रखा है.  बिजली विभाग के लाइनमैन आशीष भारती, पप्पू के मकान का कनेक्शन काटने के लिए गया था, यहां पर पप्पू ने लाइनमैन के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट में आशीष के शरीर में चोटें आई हैं. पुलिस का कहना है कि आशीष भारती की शिकायत पर  पप्पू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें