आम आदमी पार्टी ने नये साल में बदलेंगे मध्यप्रदेश संकल्प यात्रा निकालने का फैसला लिया है. यह यात्रा 2 जनवरी से शुरु होगी, जो 18 मार्च तक चलेगी.यह जानकारी आज मध्यप्रदेश आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने दी. पत्रकारों से चर्चा करते हुए अग्रवाल ने बताया कि यात्रा प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. यात्रा 4 चरणों में पूरी होगी. पहले 3 चरणों के अंत में हर विधानसभा क्षेत्र में किसान, बिजली और अन्य स्थानीय मुद्दों पर प्रदर्शन किया जाएगा. यात्रा के चौथे चरण में 7 जोन में जोनल प्रदर्शन किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यात्रा का पहला चरण 2 जनवरी से 15 जनवरी, दूसरा चरण 22 जनवरी से 4 फरवरी, तीसरे चरण 11 जनवरी से 24 फरवरी तक चलेगा. यात्रा का चौथा और अंतिम चरण 4 मार्च से शुरु होगा, जो 18 मार्च को समाप्त होगा. इस अंतिम चरण में प्रदेश में 7 जोनल प्रदर्शन किए जाएंगे. 10 मार्च को रीवा, 11 मार्च को ग्वालियर, 12 मार्च को उज्जैन, 14 मार्च को बुंदेलखंड, 15 मार्च को जबलपुर, 16 मार्च को इंदौर और 18 मार्च को भोपाल जोन में प्रदर्शन किया जाएगा. अग्रवाल ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता यात्रा के दौरान गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले जाकर लोगों से संपर्क करेंगे और उन्हें दिल्ली में केजरीवाल सरकार के द्वारा किए कार्याें की जानकारी देंगे. साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामी का गिनाएंगे.
सरकार बनने पर क्या करेंगे यह बताएंगे
अग्रवाल ने बताया कि यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता, आमजन को यह बताएगा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती तो वे किन कामों को करेंगे. इसके लिए वर्तमान में 14 बातों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता आमजन के बीच पहुंचेगा. इन 14 बातों में किसानों का पूरा कर्ज माफ करने, बिजली की कीमत आधी करना, सिंचाई के लिए किसान को भरपूर पानी देने, हर पंचायत में शासकीय दवाखाना खोलने, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, नियमित रुप से साफ और मुफ्त पानी देने, प्रदेश में शराबबंदी करने, महिला सुरक्षा का वादा, जरुरतमंद परिवार को पक्का मकान, पट्टा देने, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, पेट्रोल, डीजल की कीमत कम करने और संविदा कर्मचारियों की मांग पूरी करने का वादा करेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें