हबीबगंज रेलवे पटरी के पास गैंगरेप का शिकार बनी छात्रा मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में अपने पद से हटाई गई तत्कालीन रेल पुलिस अधीक्षक अनीता मालवीय ने आज शुक्रवार को राज्य महिला आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. महिला आयोग को सौंपी गई शिकायत में आईपीएस अनीता मालवीय ने वीडियो क्लिप में छेड़छाड़ कर समाज में उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के आरोप अधिकारियों पर लगाए हैं. अनीता मालवीय द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार एक साजिश के तहत उनकी मीडिया को दी गई वीडियो क्लिपिंग में छेड़छाड़ की गई है. अनीता मालवीय का कहना है कि वह स्वयं एक महिला हैं और एक बच्ची की मां हैं. उनकी बातचीत का जो वीडियो विभिन्न चैनलों में वायरल किया गया है, उससे उन्हें काफी दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के संवेदनशील मामले में हंसने का कोई सवाल ही नहीं है. अनीता मालवीय का कहना है कि भोपाल गैंगरेप की समस्त कानूनी कार्यवाही उन्हीं के द्वारा करवाई गई है. उन्होंने मांग की है कि विभाग एवं समाज में उनकी छवि खराब करने वाले षड़यंत्रकारियों के विरुद्ध वीडियो क्लिप की फोरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई जाए. साथ ही दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें