सोमवार, 25 दिसंबर 2017

क्रिकेट मैदान पर फंदे पर लटका मिला युवती का शव

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के  बजरिया थाना क्षेत्र में एक क्रिकेट मैदान पर आज सोमवार सुबह एक युवती का शव फांसी के फंदे में लटका मिला.  शव मिलने की सूचना उस वक्त मिली जब सुबह कालोनी के लड़के क्रिकेट खेलने मैदान पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.
क्रिकेट खेलने गए कालोनी के बच्चों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. बच्चों ने बताया कि वे हर रोज की तरह अपने दोस्तों के साथ आज सोमवार को भी मैदान पहुंचे. क्रिकेट खेल की नैट के पास पहुंचते ही देखा कि कोई युवती फांसी के फंदे पर लटकी है. युवती को ऐसी हालत में देख सभी घबरा गए, लेकिन त्वरित रुप से ही आस-पास के लोगों को जानकारी दी गई. धीरे-धीरे पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
 बजरिया पुलिस ने बताया की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच करते हुए शव को नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि युवती के शव के पास कोई भी सुसाइड नोट या सबूत प्राप्त नहीं हो पाए हैं जिससे खुदकुशी या हत्या का पता चल सके. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवती ने फांसी लगाई है या उसकी हत्या कर लटकाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर युवती की पहचान करने की कोशिशों में लगी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें