गुरुवार, 25 जनवरी 2018

10 हजार का फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार

दस हजार रुपए के फरार ईनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ाया गया आरोपी लूट के मामले में करीब एक माह से फरारी काट रहा था. भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान अकरम पिता अलीयार खान निवासी मकान नंबर 320 जे सेक्टर चंदन नगर इंदौर, के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बीती 23 जनवरी को अयोध्या नगर इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया था,  उसके खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया था. भोपाल एसपी साउथ ने आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए उस पर 10 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी अकरम के खिलाफ भोपाल के अयोध्या न गर, कोहेफिजा, शाहजहांनाबाद थानों में और इंदौर के विजय नगर, चंदन नगर, पलासिया, कोतवाली देवास थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें