रविवार, 28 जनवरी 2018

इटारसी के आईटीआई संस्थान में भाजपा को वोट न देने की दिलाई शपथ

मध्यप्रदेश के इटारसी के एक आईटीआई संस्थान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को इस बात की शपथ दिलाई कि वे आगामी चुनाव में भाजपा को वोट न दें. इतना ही नहीं वे 3-3 अन्य परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करें. गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के इटारसी स्थित विजयलक्ष्मी इंडस्ट्रियल इंस्टीटयूट में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को अनोखी शपथ दिलाई. इस शपथ का वीडियो जारी हुआ तब लोगों को इस बात जानकारी मिली. बताया जाता है कि इस संस्थान के शिक्षकों में आनलाइन परीक्षा को लेकर नाराजगी है. शिक्षक चाहते हैं कि आनलाइन परीक्षा को बंद किया जाए. इस नाराजगी को जाहिर करने के लिए शिक्षकों ने विद्यार्थियों को इस बात की शपथ दिलाई कि वे आगामी चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट न दें साथ ही अन्य 3-3 परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करें. संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को दिलाई इस तरह की शपथ के बाद भाजपा में हड़कंप मच गया है. भाजपा नेता इस मामले को लेकर कह रहे हैं कि यह कांग्रेस की साजिश है. भाजपा के प्रवक्ता डा. दीपक विजयवर्गीय का कहना है इस सबके पीछे शिक्षा माफिया या फिर कांग्रेस का हाथ हो सकता है. पुलिस इस मामले की जांच करेगी. 
यह दिलाई शपथ
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियों के अनुसार विद्यार्थियों को शपथ दिलाई है कि  ‘जब तक सरकार आनलाइन परीक्षा बंद नहीं कर देती, मैं भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दूंगा/दूंगी. न ही भारतीय जनता पार्टी के किसी कार्यकर्ता का कोई सहयोग करुंगा/ करुंगी.मैं यह भी शपथ लेता हूं कि 24 घंटे के अंदर कम से कम तीन लोगों को इस तरह की शपथ के लिए प्रेरित करुंगा/करुंगी. साथ ही मैं अपने ग्राम के और अपने क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार, अन्याय के बारे में लोगों को जागरुक करुंगा/ करुंगी. ’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें