बुधवार, 31 जनवरी 2018

फर्जी लोकायुक्त अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ाया

मध्यप्रदेश के इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को एक फर्जी लोकायुक्त अफसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी शासकीय स्कूल में लेखापाल है.एसपी लोकायुक्त दिलीप सोनी ने बताया कि शासकीय प्रेस के एक कर्मचारी ने शिकायत की थी कि शासकीय ग्रामोदय स्कूल का लेखापाल के.के. दुबे उसे लोकायुक्त जांच के नाम पर डरा रहा है. पांच लाख रुपए की मांग भी कर रहा है. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने आपको लोकायुक्त  अफसर बताता है. इस जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने लेखापाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. शिकायतकर्ता ने दुबे से बात की और कहा कि उसके पास इतने रुपए नहीं है. 11 हजार रुपए में सौदा पक्का हुआ. बुधवार सुबह जैसे ही 11 हजार रुपए शासकीय प्रेस पर लेखापाल ने लिया पहले से ही खड़े  लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया. लेखापाल ने लोकायुक्त टीम को भी धौंस दी. कहा कि वह लोकायुक्त अफसर है. टीम ने असली लोकायुक्त पुलिस होने की बाद कही तो वह भौचक्का रह गया. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें