मंगलवार, 30 जनवरी 2018

भाजपा ने मुंगावली, कोलारस के लिए तय किए प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी 24 फरवरी को होने वाले कोलारस और मुंगावली उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार फाइनल कर लिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर आज मंगलवार को हुई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में कोलारस से देवेन्द्र जैन और मुंगावली से बाई साहब यादव के सिंगल नामों के प्रस्ताव केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजने का फैसला किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने  बताया कि इन दो सिंगल नामों का पैनल केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजा जा रहा है. इन दोनों उम्मीदवारों के नामों की औपचारिक घोषणा दिल्ली से जल्द ही की जाएगी. कोलारस के उम्मीदवार देवेन्द्र जैन पूर्व विधायक हैं और क्षेत्र में बड़े व्यापारियों में इनकी गिनती होती है. विवादों का देवेन्द्र जैन के साथ शुरू से ही नाता रहा है. ऐसे में देवेन्द्र को उम्मीदवार बनाने से पार्टी को नुकसान होने की संभावना है.  मुंगावली में भाजपा ने सहानभूति कार्ड खेला. बाई साहब यादव पूर्व विधायक राव देशराज सिंह यादव की पत्नी हैं. साथ ही वह जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें