उपचुनाव के लिए नामांकन भरवाने पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज
प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने आज फिर उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन भरवाने के दौरान एकजुट होकर एकता का संदेश दिया, वहीं भाजपा को अपनी ताकत भी दिखाने का प्रयास किया. कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने आगामी चुनाव में भाजपा का प्रदेश से जाना तय बताया, वहीं कहा कि उपचुनाव में जनता भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को करार जवाब देगी.मध्यप्रदेश में मुंगावली और कोलारस विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आज से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ, सुरेश पचौरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांतिलाल भूरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया और नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह के अलावा अन्य नेता और विधायक आज एक मंच पर दिखाई दिए और कोलारस से घोषित प्रत्याशी महेन्द्र यादव के नामांकन भराने के वक्त शक्ति प्रदर्शन किया. सभी नेताओं ने पहले बदरवास पहुंचकर रैली निकाली और सभा की. इसके बाद यादव का नामांकन भरवाने पहुंचे. यहां पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अटेर और चित्रकूट से शुरू हुआ कांग्रेस की जीत का बिगुल अब मुंगावली और कोलारस में भी बजेगा. उन्होंने कहा कि, 24 फरवरी से प्रदेश में भाजपा की विदाई की शुरूआत हो जाएगी. गुटबाजी की खबरों के बीच कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगी. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने कहा कि, मुंगावली और कोलारस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत तय है. उन्होंने कहा कि, अटेर और चित्रकूट से बीजेपी की हार शुरू हो गई है. पचौरी ने विधानसभा उपचुनाव को चुनाव से पहले का सेमी फाइनल बताया. पचौरी ने भी सिंधिया के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और प्रदेश में कांग्रेस का आना और बीजेपी का जाना तय है. कांग्रेस के दोनों स्थानों मुंगावली और कोलारस के प्रत्याशियों ने आज अपना पर्चा दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में भर दिया. इसके साथ ही दोनों स्थानों पर चुनावी माहौल भी गर्मा गया है.
देवर-भाभी के बीच मुकाबला
कांग्रेस द्वारा मुंगावली में बृजेन्द्र यादव को प्रत्याशी बनाने के बाद भाजपा द्वारा बाई साहब यादव को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद यहां पर मुकाबला रोचक होने की संभावना बढ़ गई है. दोनों ही दलों ने यादव बाहुल इस इलाके में एक ही परिवार, कुंटुब और एक ही गांव के निवासियों को मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार की छवि जहां क्षेत्र में किसान नेता की है, वहीं भाजपा प्रत्याशी बाई साहब के पति स्वर्गीय देशराजसिंह यादव तीन बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा वे खुद जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.वहीं उनके बेटे अजय प्रताप अशोक नगर मंडी अध्यक्ष हैं. मुंगावली में भाजपा को प्रत्याशी घोषित किए जाने के साथ ही भीतरघात की आशंका भी बढ़ गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें