मंगलवार, 30 जनवरी 2018

खेलो इंडिया में मध्यप्रदेश के 90 खिलाड़ी

केन्द्रीय खेल एवं युवा कार्यक्रम कल्याण द्वारा पहली बार 'खेलो इण्डिया' स्कूल गेम्स वर्ष 2018 की वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी से नई दिल्ली में शुरू किया जा रहा है. खेल प्रतियोगिता में 16 खेल विधाओं को शामिल किया गया है. प्रतियोगिता में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं भाग ले सकेंगे.मध्यप्रदेश से 90 खिलाड़ियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया है. लोक शिक्षण संचालनालय में प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाया गया था. खेलो इण्डिया प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी को 8 वर्ष तक 5 लाख रुपए  प्रतिवर्ष के हिसाब से स्कालरशिप दी जाएगी. साथ ही चयनित खिलाड़ी के प्रशिक्षण का व्यय केन्द्र सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा वहन किया जाएगा. प्रदेश में खेलो इण्डिया स्कूल गेम्स के लिए वर्ष 2017-18 में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है.स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इण्डिया (एसजीएफआई) द्वारा संचालित राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है. लगभग 100 से अधिक स्वर्ण-पदक जीतने के साथ ही मध्यप्रदेश का देश में तीसरा स्थान रहा है. स्कूल शिक्षा विभाग की यह बड़ी उपलब्धि रही है. नई दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के खिलाड़ी रवाना हो गये हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें