सोमवार, 29 जनवरी 2018

जनसुनवाई में कार्यालय प्रमुख स्वयं बैठें

निशांत वरवड़े
मध्यप्रदेश के इंदौर जिला कलेक्टर निशांत वरवड़े की अध्यक्षता में सोमवार को समयसीमा संबंधी लंबित पत्रों तथा अंतर्विभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में कलेक्टर वरवड़े ने निर्देश दिए कि प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई को अधिकारीगण गंभीरता से लें तथा जनसुनवाई में कार्यालय प्रमुख स्वयं बैठे. उन्होंने कहा कि आगामी टीएल बैठक में समयसीमा संबंधी पत्रों से संबंधित उत्तरा पोर्टल में दर्ज व लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी. अधिकारी अपने-अपने विभागों के लंबित प्रकरणों की पहले से ही समीक्षा कर लें.     बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित मामलों की विभागवार समीक्षा की गई तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों के निराकरण पर विशेष रूप से ध्यान दें तथा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल को प्रतिदिन खोलकर लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कराएं. बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की रेंडम आधार पर भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए. अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में लंबित मामलों को सतत रूप से देखने व निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया. बैठक में बताया गया कि जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया का एक व दो फरवरी 2018 को भ्रमण प्रस्तावित हैं. वे यहां एक फरवरी 2018 को आईडीए बोर्ड तथा जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेगें. दो फरवरी 2018 को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगें. कलेक्टर वरवड़े ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रभारी मंत्री के भ्रमण को लेकर आवश्यक तैयारियाँ व बैठक से संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया हैं. बैठक में आगामी 5 फरवरी 2018 को मुख्य सचिव  बी.पी. सिंह के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.     बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार तथा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण संबंधी योजनाओं में स्वरोजगार संबंधी प्रकरणों की स्वीकृति व वितरण की विभागवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को लक्ष्य अनुसार प्रकरणों में स्वीकृति व वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. कलेक्टर वरवड़े ने बताया कि शासन स्तर से 6 फरवरी  को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. वीसी से पूर्व सभी संबंधित विभागों के अधिकारी स्वरोजगार योजनाओं में वितरण की स्थिति में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करेगें. बैठक में कलेक्टर  वरवड़े ने स्कूली विद्यार्थियों के साथ अधिकारियों के प्रेरणा संवाद के आयोजन की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि अधिकारीगण आवंटित स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों के साथ प्रेरणा संवाद करें तथा इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय को अपना प्रतिवेदन भी भिजवाना सुनिश्चित करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें