सोमवार, 29 जनवरी 2018

संगठन को मजबूत बनाने में जुटी कांग्रेस, विधायक देंगे कामकाज का ब्यौरा

 बावरिया ने समन्वयकों से की संगठन स्तर पर चर्चा, जिलों में सक्रिय रहने के दिए निर्देश
प्रदेश कांग्रेस ने अब संगठनात्मक स्तर पर कसावट शुरु कर दी है. कांग्रेस ने वर्तमान विधायकों को एक साल का ब्यौरा देने को कहा है. कांग्रेस विधायक ये ब्यौरा 1 फरवरी को होने वाली बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया को देंगे.विधायकों का इस बात के संकेत भी दिए हैं कि वे संगठन के साथ तालमेल बैठाकर चलें.
प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों को सक्रिय करने के लिए इन दिनों कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया लगातार राजधानी का दौरा कर बैठकें ले रहे हैं. बावरिया रविवार को फिर भोपाल पहुंचे और कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में संगठन को मजबूत करते हुए अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित किए जाने की बात पर उन्होंने जोर दिया. बावरिया ने विधायकों का संगठन के साथ तालमेल को लेकर जानकारी ली. बताया जाता है कि प्रदेश प्रभारी बनने के बाद बावरिया ने जब भी पदाधिकारियों की बैठकें लीं, तब-तब उनके सामने विधायकों और संगठन के बीच तालमेल का अभाव होने की बातें सामने आर्इं. कई बार तो बैठकों के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पर ही कुछ विधायकों ने सवाल खड़े किए, यह उनके लिए चिंंता का कारण भी बना. इसके चलते इस बार वे कल रविवार को जब भोपाल आए तो उन्होंने विधायकों को साफ संकेत दिए कि विधायकों को संगठन के साथ तालमेल बैठाकर चलना होगा. बावरिया ने सभी विधायकों के उनके एक साल के कामकाज का ब्यौरा भी मांगा है. बताया जाता है कि 1 फरवरी को राजधानी में होने वाली विधायकों की बैठक में विधायकों को यह ब्यौरा देना होगा. विधायकों को इस बैठक में अपने विधानसभा क्षेत्र में कामकाज की आगामी रणनीति के बारे में भी बताना होगा. बावरिया इन दिनों वर्तमान कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों के अलावा कम मतों से हारे विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों पर भी ध्यान देते हुए वहां की जानकारी भी एकत्रित कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो ये भी जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कहने पर एकत्रित की जा रही है, ताकि चुनाव के पूर्व ही कांग्रेस मैदानी स्तर पर मजबूती बनाने की रणनीति पर काम कर सकें.
अच्छा काम करने वालों को आगे लाएं
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में संगठनात्मक एवं चुनावी गतिविधियों के माध्यम से संगठन की मजबूती के लिए नियुक्त समन्वयकों के साथ संगठनात्मक चर्चा की.  बावरिया ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए नियुक्त समन्वयकों से आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा कर उन्हें संबंधित आवंटित जिलों में दौरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रदेश के समस्त जिलों के लिए नियुक्त उपस्थित समन्वयकों से संगठनात्मक गतिविधियों के संबंध में अपने सुझाव साझा करते हुए अपने साथियों के साथ शीघ्र ही अपने प्रभार वाले जिले में पहुंचकर संगठनात्मक बैठक आहूत करने के निर्देश भी दिए. बावरिया ने कहा कि शीघ्र ही जिलों में पहुंचकर ब्लाक, मण्डलम, सेक्टर और बूथ स्तर की बैठकें आयोजित कर क्षमताओं के आधार पर विश्वसनीयता वाले सक्रिय कांग्रेसजनों की जानकारी एकत्र करें, जातीय समीकरण के साथ-साथ वर्गों का समावेश करें, अच्छा काम करने वाले व्यक्ति को आगे लाएं. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें