राजधानी भोपाल के एक टाइल्स व्यापारी को फर्जी आईडी बनाकर ठेकेदार को बदनाम करने के मामले में गिरफ्तार किया है. व्यापारी की दुकान से ठेकेदार ने खरीदी बंद कर दी थी, जिससे वह दुखी था. साइबर पुलिस के अनुसार सतीश कश्यप हर्षवर्द्धन नगर भोपाल का निवासी है. उसने शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके फोटो पर फ्राड लिखकर सोशल मीडिया के समस्त प्लेटफार्म वाट्सएप, फेसबुक पर फर्जी आईडी राहुल कश्यप नाम से बनाई और उस आईडी पर सतीश के आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दिए. इस तरह के पोस्ट किए जाने के बाद से उसका धंधे पर असर पड़ने लगा. सतीश की इस शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की. जांच में फेसबुक लीगल विभाग से जानकारी मिली कि उक्त फर्जी फेसबुक आईडी अभिमन्यु निवासी नरेला जोड़ भोपाल द्वारा बनाया जाने का पता चला. पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो युवक टाइल्स व्यापारी निकला. अभिमन्यु से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि सतीश कश्यप को वह टाइल्स बेचा करता था. सतीश ने कुछ दिनों से उससे टाइल्स खरीदना बंद कर दिया था. बाद में सतीश से पुराने भुगतान को लेकर विवाद हो गया, जिससे अभिमन्यु ने सतीश की छवि सभी व्यापारी समूह में खराब करने के लिए उसका उसकी फेसबुक आईडी बनाई और आपत्तिजनक पोस्ट की थी. पुलिस के अनुसार अभिमन्यु एमबीए किया हुआ है और वर्तमान में राजधानी के नरेला में टाइल्स का व्यापार करता है.
किसानों को ठगी से बचाने चलाया अभियान
मध्य प्रदेश पुलिस की साइबर सेल इन दिनों किसानों को आॅनलाइन ठगी से बचाने के लिए किसान कनेक्ट अभियान चला रही है. प्रदेश की सभी मंडियों और को-आॅपरेटिव सोसायटी के सहयोग से जागरुकता के लिए किसान कनेक्ट अभियान चलाया जा रहा हैं. उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित कार्यशाला में संभाग के 7 जिलों के पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और मंडी सचिव शामिल हुए. साइबर सेल द्वारा कार्यशाला आयोजित कर बताया जा रहा है कि आजकल किसानों के खातों में भावंतर योजना सहित शासन की कई योजनाओं के माध्यम से पैसा सीधे उनके खातों में भेजा जा रहा है. इसमें किसी तरह की कोई धोखाधड़ी ना हो इससे बचने के लिए और पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करना आवश्यक है. साथ ही मंडी में सचिव भी किसानों को धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक करेंगे. पुलिस की साइबर क्राइम सेल बार-बार अलर्ट कर रही है कि किसी को भी एटीएम का पासवर्ड और ओटीपी न बताएं. लेकिन जागरुकता की कमी के चलते बार-बार किसान ठगी का शिकार हो जाते हैं. अब किसानों में जागरूकता लाने संपूर्ण मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम सेल की तरफ से किसान कनेक्ट अभियान चलाया जा रहा है.
किसानों को ठगी से बचाने चलाया अभियान
मध्य प्रदेश पुलिस की साइबर सेल इन दिनों किसानों को आॅनलाइन ठगी से बचाने के लिए किसान कनेक्ट अभियान चला रही है. प्रदेश की सभी मंडियों और को-आॅपरेटिव सोसायटी के सहयोग से जागरुकता के लिए किसान कनेक्ट अभियान चलाया जा रहा हैं. उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित कार्यशाला में संभाग के 7 जिलों के पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और मंडी सचिव शामिल हुए. साइबर सेल द्वारा कार्यशाला आयोजित कर बताया जा रहा है कि आजकल किसानों के खातों में भावंतर योजना सहित शासन की कई योजनाओं के माध्यम से पैसा सीधे उनके खातों में भेजा जा रहा है. इसमें किसी तरह की कोई धोखाधड़ी ना हो इससे बचने के लिए और पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करना आवश्यक है. साथ ही मंडी में सचिव भी किसानों को धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक करेंगे. पुलिस की साइबर क्राइम सेल बार-बार अलर्ट कर रही है कि किसी को भी एटीएम का पासवर्ड और ओटीपी न बताएं. लेकिन जागरुकता की कमी के चलते बार-बार किसान ठगी का शिकार हो जाते हैं. अब किसानों में जागरूकता लाने संपूर्ण मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम सेल की तरफ से किसान कनेक्ट अभियान चलाया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें