मंगलवार, 30 जनवरी 2018

जनसुनवाई के आवेदनों का निराकरण कर, आवेदक को लिखित में सूचित करें

मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंहने निर्देश दिए है कि  सभी विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का तत्परतापूर्वक निराकरण कर, की गई कार्यवाही की लिखित सूचना, संबंधित आवेदक को प्रदान कर, प्राप्ति रसीद प्राप्त करें. यदि कोई आवेदक दोबारा जनसुनवाई में आयेगा तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी.  जनसुनवाई में कलेक्टर ने 119 लोगों से भेंटकर उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए.  जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने नीमच की छात्रा सुलेखा यादव एवं चेतना कलासे के आवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे संबंधित कॉलेज प्रबंधन से छात्राओं को तत्काल बीएड की छात्रवृत्ति का भुगतान दिलाएं. उन्होने आदिम जाति कल्याण को निर्देश दिए, कि वे छात्राओं के छात्रवृत्ति प्रकरण वरिष्ठ कार्यालय से सम्पर्क कर स्वीकृत करवाएं. जनसुनवाई में जीरन के भेरूलाल नायक, मुहडिया के महेश प्रभुलाल खारोल ने सूदखोरों द्वारा परेशान करने सबंधी आवेदन प्रस्तुत किया. जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार नीमच को संबंधित सूदखोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए. राजीव नगर नीमच में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा निर्मित मांगलिक भवन के संचालन संधारण हेतु कलेक्टर ने वार्डवासियों की समिति बनाकर मांगलिक भवन का संचालन संधारण करने के निर्देश न.पा. के सीएमओ को दिए. पालसोडा की सरपंच श्रीमती कैलाशबाई एवं पंचगणों ने पंचायत सचिव द्वारा सहयोग नही करने, पंचायत का ताला नही खोलने एवं ग्राम सभा नही करने संबंधी शिकायत करते हुए सचिवरामचन्द्र सौलंकी का स्थानांतरण करने की मांग की. इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि वे पालसोडा में जाकर ग्रामसभा करलें और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करवाए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें