वरिष्ठ नागरिकों की राज्य परिषद का गठन
मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण कल्याण नियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये वरिष्ठ नगारिक राज्य परिषद का गठन किया गया है. इस परिषद में विभीषण सिंह को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. राज्य परिषद में भूपेन्द्र जैन, सुधीर भाई गोयल, प्रवीण कुमार रोजटकर, राधेश्याम दुबे, एस एस सक्सेना व निर्मला माथनकर को बतौर सदस्य शामिल किया गया है. वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित कार्यक्रमों, योजनाओं पर आधारित व्यवसायिक अनुसंधान, सामाजिक अंकेक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के जीवन एवं सम्पत्ति के संरक्षण और भरण-पोषण अधिकरण द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा यह परिषद करेगी. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिये सुविधापूर्ण आवास, स्वास्थ्य, चिकित्सा हैल्पलाइन, मनोरंजन केन्द्र, रीजनल रिसोर्स ट्रेनिंग सेंटर आदि की स्थापना के लिये वित्तीय प्रबंधन हेतु समितियों के पंजीयन का काम भी यह परिषद करेगी. राज्य परिषद का कम से कम 6 माह में एक बार सम्मेलन होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें