गुरुवार, 25 जनवरी 2018

रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी ने खुद को मारी गोली

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी की सुबह-सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना आज गुरुवार सुबह उस समय पर हुई जब कर्मचारी अपने घर के बाहर सफाई कर रहे थे. गोली लगने के बाद पुलिस कर्मचारी के परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उस समय तक कर्मचारी की मौत हो चुकी थी. भिंड के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित विजय नगर निवासी आरबीएस चौहान को आज गुरुवार सुबह दो आरोपियों ने नजदीक से गोली मार दी. आरबीएस चौहान स्पेशल आर्म्स फोर्स एसएएफ के रिटायर्ड कर्मचारी है. उनको गोली उस समय मारी गई थी, जब वह अपने मकान के बाहर की सफाई कर रहे थे. चौहान को गोली मारने के बाद दोनों आरोपी मौके पर से फरार हो गए.  चौहान के परिजनों ने उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन तक तक उनकी मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही हमलावरों की तलाश भी जारी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें