गुरुवार, 25 जनवरी 2018

इंदौर में अवैध हथियारों के साथ पकड़ाए पांच

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध हथियारों के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 अवैध हथियार और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है.  इंदौर क्राइम ब्रांच एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने इंडिया वन समाचार को बताया कि पकड़ाए गए आरोपियों की पहचान अकाल सिंह सिकलीगर निवासी गंधवानी धार, छोटेलाल उर्फ विक्या भाउ, विशाल मेवाती, रशीद, लखन गौसर, के रूप में हुई है.एएसपी सिंह का कहना है कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी अकाल सिंह सिकलीगर को जूनी थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया. आरोपी अकाल सिंह के कब्जे से एक 12 बोर कट्टा, एक 32 बोर पिस्टल, एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए. एएसपी सिंह का कहना है कि पूछताछ में आरोपी अकाल सिंह ने अपने चार अन्य साथियों के बारे में बताया. इसके बाद अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया.आरोपी छोटेलाल उर्फ विक्या भाउ के कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल, एक 12 बोर कट्टा, एक जिंदा कारतूस, आरोपी विशाल के कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल, एक 12 बोर कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.वहीं आरोपी रशीद के कब्जे से एक पिस्टल, एक 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस, आरोपी लखन गौसर के कब्जे से एक 315 बोर कट्टा, एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.एएसपी सिंह का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें