सोमवार, 29 जनवरी 2018

मध्यप्रदेश में बढ़े पेट्रोल के दाम

 राजधानी भोपाल में आज सोमवार को पेट्रोल के दामों का रिकार्ड टूटा है. दरअसल पेट्रोल और डीजल के दामों में रोज वृद्धि करने का फार्मूले के अनुसार आज सोमवार को शहर में पेट्रोल 78.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 67.53 रुपए प्रति लीटर में बिका है.   प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों के विकास के नाम पर लगाए गए सेस के चलते राजधानी भोपाल में आज सोमवार सर्वाधिक रेट पर पेट्रोल बिका है. विदित हो कि 16 जून से पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से बदल रही हैं. वर्ष 2018 से हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल के दामों में 1 जनवरी से ही कभी 19 पैसे कभी 16 पैसे तो कभी 5 पैसे का हर रोज इजाफा हो रहा था. इस दौरान एक बार भी न तो रेट स्थिर हुए और न ही ऐसा हुआ कि किसी दिन रेट में कमी आयी हो.
आप करेगी 31 को प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने  कहा कि राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर सैस लगाकर दामों में इजाफा किया हैे इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने 19 जनवरी को चेताया था. लेकिन सरकार ने सुध नहीं ली. अब आम आदमी पार्टी 31 जनवरी को प्रदर्शन कर सरकार की पोल खोलेगी.  प्रदेश सरकार योजनाओं के नाम पर इस बढ़ोतरी को सही ठहराने की कोशिश कर रही, लेकिन असल में योजनाओं की बढ़ी राशि भाजपा के नेताओं की जेब में जाएगी यह प्रदेश का बच्चा बच्चा जानता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें