सोमवार, 29 जनवरी 2018

जैतहरी का बिरहा बैण्ड दल राष्ट्रीय पर्वों में देता है नि:शुल्क सेवा

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले का गठन 15 अगस्त 2003 को हुआ था. राष्ट्रीय पर्वों स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय अनूपपुर में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने हेतु पुलिस के पास बैण्ड दल का अभाव था. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मुख्यालय जैतहरी में परम्परागत रूप से शादी-विवाह आदि कार्यक्रमों में बैण्ड बजाने वाले विरहा बैण्ड दल जैतहरी से संपर्क कर इस कार्य हेतु प्रेरित किया गया. उन्हें विधिवत प्रशिक्षण भी दिलाया गया. तब से लेकर आज तक यह बैण्ड दल जिला मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में राष्ट्रगान तथा देशभक्ति से जुड़े गीतों की प्रस्तुति नि:शुल्क देता चला आ रहा है. विरहा बैण्ड दल के ग्रुप कैप्टन  किशोर जो स्वयं रिदम बजाने का कार्य करते हैं का कहना है कि इन कार्यक्रमों में दल की प्रस्तुति भावविभोर कर देती है. यहां जो सम्मान मिलता है, उसकी हम लोग कल्पना भी नहीं करते हैं. हम लोगों में राष्ट्र प्रेम तथा देश के लिए कुछ करने का जज्बा पैदा हो जाता है. अब हम अपने समाज के युवक-युवतियों का दल भी तैयार करने के मूड में है. आगामी वर्ष में नवगठित दल जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देगा. विरहा बैण्ड दल में कक्षा 6 में पढ़ने वाले सूजल ड्रम बजाने का कार्य करते हैं. उनका उत्साह देखते ही बनता है. इसी तरह कक्षा 5 वीं में पढ़ने वाले 13 वर्षीय अभय भी बैण्ड दल में ड्रम बजाकर सुरों को ताल देता है. बैण्ड दल में धनपुरी नगरपालिका में काम करने वाले श्री संदीप हतगेल एवं अर्जुन कुमार भारती ड्रम बजाते हैं. जैतहरी नगर पंचायत के कर्मचारी आशीष खुरसे ड्रम, किशन खुरसे बिगुल बजाते हैं. कक्षा 9 वीं में पढ़ने वाले  साहिल विराम भी ड्रम बजाकर अपनी प्रस्तुति दल के साथ देते हैं.     विरहा बैण्ड दल के ग्रुप कैप्टन  किशोर ने बताया कि हम लोग परम्परागत रूप से बैण्ड बजाने का कार्य करते आ रहे हैं. शादी-विवाह के सीजन में प्रत्येक सदस्य 10 से 20 हजार रुपए कमा लेता है. हम लोगों की इच्छा है कि शासन द्वारा जिला स्तर एवं अन्य स्तरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रस्तुति का अवसर मिले. साथ ही नई पीढ़ी को हम यह शिक्षा दें जिससे वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें