सोमवार, 29 जनवरी 2018

हर वार्ड में एक सेंटर बनायें, जो युवाओं को गाइड करे

उमाशंकर गुप्ता 
हर वार्ड में एक ऐसा सेंटर बनायें, जो युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार के संबंध में गाइड करे. इसमें सफल उद्यमियों की मदद लें. मध्यप्रदेश के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री  उमाशंकर गुप्ता ने यह बात राजधानी भोपाल के कमला नगर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आयोजित कौशल एवं रोजगार मेला में कही. मेले का आयोजन शीतल जन-कल्याण समिति द्वारा किया गया था. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि एक तरफ तो बेरोजगारी है, लेकिन दूसरी तरफ कुशल व्यक्तियों की बेहद कमी है. उन्होंने कहा कि मांग के अनुरूप युवाओं को ट्रेनिंग दी जाए. गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षित युवा मुख्यमंत्री स्व-रोजगार और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में लोन लेकर रोजगार लेने वाले नहीं, देने वाले बने. उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता, ईमानदारी से परिश्रम करें तो सफलता आपके कदम चूमेगी. गुप्ता ने कहा कि सिर्फ सर्टिफिकेट के लिए नहीं, हुनरमंद बनने के लिये प्रशिक्षण लें. उन्होंने कहा कि परम्परागत व्यवसाय से जुड़े लोगों को टेस्ट के बाद प्रमाण-पत्र देने की भी योजना बनायी गयी है. गुप्ता ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है सभी को भोजन, आवास और रोजगार देना. उन्होंने बताया कि मुद्रा बैंक योजना में साढ़े 12 करोड़ से अधिक युवाओं ने रोजगार के लिये लोन लिया है. गुप्ता ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित युवक और युवतियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें