मंगलवार, 30 जनवरी 2018

किसान बन विदेश जाएंगे भाजपा नेता

प्रदेश के किसानों को खेती के गुण और परख सिखाने के लिए भाजपा नेता विदेश जाने वाले हैं. ये नेता सरकारी खर्च पर ब्राजील-अर्जेन्टीना, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलेंड, फ्रांस सहित अन्य देशों में जाकर खेती के गुण सीखेंगे और फिर किसानों को सीखाएंगे.  दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2013-14 में मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा शुरू की थी, जिसके तहत प्रदेश में खेती और बेहतर करने के लिए किसानों को विदेश भेजकर खेती, बागवानी, फूड प्रोसेसिंग, पशु पालन, डेयरी विकास के साथ ही अन्य आधुनिक तकनीक सिखाई जाए.  इस स्कीम में विदेश जाने वाले किसानों को राज्य सरकार स्टडी टूर के लिए सब्सिडी देती है, जिसमें जनरल कैटेगरी के किसान को 50 प्रतिशत, एससी-एसटी कैटेगरी किसानों को 75 प्रतिशत और छोटे किसानों को 90 प्रतिशत तक यह सब्सिडी दी जाती है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने इस योजना का लाभ नई तकनीक सीखने के इच्छुक लोगों को देने की बजाए भाजपा नेताओं को देना शुरू कर दिया, जिससे उन्हें इसका सियासी फायदा मिल सके. इससे पहले नंवबर 2016 में राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने अपने बेटे देवेश और भतीजे कृष्णा सहित विदिशा से ही मंत्री के दो और करीबी रंधीर सिंह और महेंद्र सिंह को किसानों के नाम पर हॉलेंड और नीदरलैंड का टूर करवाया था. 
किसानों को नाम पर भाजपा नेता उठा रहे फायदा
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने किसानों की इस यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का अधिकार छीनकर भाजपा नेताओं को दे रही है. भाजपा नेता किसानों के नाम पर शासकीय योजनाओं का फायदा उठा रहे हैं. मिश्रा ने कहा कि इसके पहले भी उद्यानिकी राज्य मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा के पुत्र उन्नत उद्यानिकी के नाम पर विदेश घूम आये हैं, जो किसान अपने ही प्रदेश में सरकार की किसान विरोधी नीति, बुनियादी सुविधाओं के अभाव और कर्ज बोझ के कारण सामान्य खेती ही नहीं कर पा रहे हैं, उनके नाम का उपयोग कर वास्तविक किसानों को धोखा देकर  आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्राजील, अजेर्टीना, फ्रांस और तेलअवीव जाने वाले भाजपा नेता, किसानों को कौन सी और कैसी उन्नत खेती का पाठ पढ़ाएंगे?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें