रविवार, 28 जनवरी 2018

महिला अधीक्षिकाओं के पति के हस्तक्षेप वाले छात्रावासों को करें चिन्हित

मध्यप्रदेश के जनजातिय क्षेत्रों में महिला छात्रावासों में अधीक्षिकाओं के पति के आवागमन, हस्तक्षेप और निवास करने वाले छात्रावासों को चिन्हित कर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डा. शिवराज शाह ने दिए हैं.
 मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ.शिवराज शाह  की अध्यक्षता में छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में हुई अधिकारियों की बैठक में शाह ने ये निर्देश दिए. बैठक में डॉ. शाह ने  मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करें और समय पर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करें. उन्होंने लाभांवित हितग्राहियों में से 12 हितग्राहियों को ऋण वितरण के प्रमाण पत्र भी वितरित किये. उन्होंने भारतीय संस्कृति की मूल अवधारणा पर चर्चा करते हुये कहा कि वर्तमान परिदृश्य में हम यह देखें और सोचें कि हमारे बच्चे किस स्थान पर है. उन्होंने कहा कि हम बच्चों में अच्छे संस्कार दें और एक अच्छा भारत के निर्माण का प्रयास करें.      निगम अध्यक्ष डॉ. शाह ने छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिए कि अपनी इच्छा शक्ति को दृढ़ बनाये और अच्छी तरह से छात्रावासों का व्यवस्थापन करते हुए बच्चों को संस्कारित और अनुशासित बनायें. उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें और प्रतिदिन कम से कम दो घंटे बच्चों को पढ़ाकर उनका बेहतर परीक्षा परिणाम लाने की दिशा में कार्य करें. उन्होंने महिला छात्रावासों में अधीक्षिकाओं के पति के आवागमन, हस्तक्षेप और निवास करने वाले छात्रावासों को चिन्हित कर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी को दिये. बैठक में निगम प्रभारी तुरकर ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की. निगम के अध्यक्ष डॉ. शाह ने बैठक के बाद निगम और जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण भी किया. कान्ह व सरस्वती नदी संरक्षण कार्य में लाएं गति.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें