बुधवार, 31 जनवरी 2018

समुदाय की सोच बदलने यूनिसेफ दे रहा प्रशिक्षण

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामो में बन रहे शौचालयों का उपयोग ग्रामीणजन स्वेच्छा से करें. इसके लिए यूनिसेफ के 4 प्रशिक्षक, विकासखंड पार्टी के ग्रामीण आजीविका मिशन के 28 समुदाय स्रोत समन्वयक एवं क्लस्टर स्रोत समन्वयक को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दे रहे है. आरसेटी बड़वानी में बुधवार को इस प्रशिक्षण का शुभारंभ जनपद पंचायत पाटी के सीईओ अभिषेक त्रिवेदी द्वारा किया गया.     यह प्रशिक्षण यूनिसेफ के स्वच्छ भारत मिशन के राज्य सलाहकार पलाश सारंगी एवं साबिर खान, मध्य प्रदेश राज्य स्रोत समन्वय सुश्री निशा परनामी एवं नागेश्वर धनंजय दे रहे हैं.     यूनिसेफ की टीम द्वारा समुदाय संचालित स्वच्छता विधि के इस प्रशिक्षण में ग्रामीण आजीविका के समुदाय स्रोत समन्वयक तथा क्लस्टर स्रोत समन्वयकों को कहानियों, खेल-खेल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे देखने वाला सहज मन से इस अभियान से जुड़ सकें.     तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षित यह 28 स्रोत समन्वयक अपने-अपने ग्रामों, क्लस्टरो के मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे. इनका मुख्य काम होगा कि अपने ग्राम-क्लस्टर की स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित करें. जिससे वह अपने घर, परिवार, ग्राम के सदस्यों के दिल,दिमाग में स्वच्छता का संदेश अंकित कर सके. जिससे ग्रामो, घरों में बने शौचालय का उपयोग शत-प्रतिशत ग्रामीण जन करने लगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें