शनिवार, 27 जनवरी 2018

आदिवासी मजदूरों को बंधक बनाया

मध्य प्रदेश में मंडला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत किंदरी गांव के 35 आदिवासी मजदूरों को महाराष्ट्र के लातूर जिले में ठेकेदारों द्वारा बंधक बनाये जाने का मामला सामने आया है.
दरअसल, पीड़ित मजदूरों के परिजनों ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से मदद की गुहार लगाईं है. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिजनों को जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है.बताया जा रहा है कि 8 जनवरी को बाबू पवार नामक ठेकेदार मजदूरों की तलाश में किंदरी गांव पहुंचा था. उसने गांव के भोले-भाले आदिवासी युवकों को प्रतिदिन 500 रुपए मजदूरी का लालच दिया और गांव से 40 मजदूरों को महाराष्ट्र के लातूर जिले में ले जाकर अन्य ठेकेदारों के हवाले कर दिया जहां मजदूरों को बंधक बनाकर भूखा प्यासा रखकर दिन रात गन्ने के खेतों में काम कराया जा रहा है.
इस बात का खुलासा तब हुआ जब लातूर में ठेकेदारों के चंगुल से किसी तरह बचते हुए 5 मजदूर गांव पहुंचे और उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई.गौरतलब है कि आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में मानव तस्करों का गिरोह लंबे समय से सक्रिय है, जो ग्रामीण अंचलों में युवक युवतियों को रोजगार दिलाने के नामपर महानगरों में ले जाकर बेच देते हैं जहाँ युवकों से मजदूरों का काम लिया जाता है वहीँ युवतियों से अनैतिक कार्य कराये जाते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें