एडवेंचर क्लब चलाने वाला भेजता था अश्लील मैसेज
 |
| रितम पटेल |
मध्यप्रदेश की साइबर पुलिस ने राजधानी भोपाल में एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो कालेज छात्राओं की गोपनीय जानकारी निकालकर उनसे फोटो मांगता ओर अश्लील मैसेज भेजता. युवक राजधानी में एडवेंचर क्लब चलाता है. साइबर पुलिस के अनुसार बीकाम प्रथम वर्ष की कुछ छात्राओं न ेपुलिस को शिकायत की कि कोई व्यक्ति उन्हें अश्लील मैसेज भेजना है. आधा दर्जन छात्राओं ने शिकायत में बताया कि व्यक्ति छात्राओं के वाट्सएप नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा छात्राओं के करीबी दोस्त का नाम लेकर बातचीत करने को कहता और उनसे अभद्र बातचीत कर अश्लील फोटो मांगता. इसके अलावा वह अन्य लड़कियों के नंबर भी मांगता. छात्राओं की इस शिकायत के बाद पलिस ने छात्राओं को किए गए अभद्र चेट व प्रकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त की. इस जानकारी के आधार पर साइबर पुलिस ने आरोपी से संपर्क करना चाहा तो अज्ञात आरोपी द्वारा अपना निवास स्थान बदल लिया गया. अपने चालू नंबर की सिम तोड़कर उसने फेंक दी. पुलिस ने लगातार सूचना तंत्र और तकनीक के सहारे उसकी खोज जारी रखी. सूचना तंत्र के आधार पर साइबर पुलिस को यह जानकारी मिली कि रितम पटेल पिता सत्यनारायण पटेल ही वह युवक है जो लड़कियों को अश्लील मैसेज भेज कर फोटों मांगता था. इसके बाद रितम को पुलिस ने रोहित नगर बावड़िया कल से गिरफ्तार किया. पूछताछ में रितम ने बताया कि वह बीएसएस कालेज का पूर्व छात्र रहा है. वर्तमान में ऐवरेस्ट एडवेंचर क्लब वह चलाता है, जिसका कार्य स्कूल एवंव कालेज के छात्र-छात्राओं को एडवेंचर गतिविधियां कराना है.उसे लड़कियों से बातचीत करने का शौक था और वह ज्यादा से ज्यादा लड़कियों से दोस्ती करना चाहता था. रितम ने लड़कियों से दोस्ती करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से लड़कियों के नंबर लेकर उनके बारे में जानकारी हासिल की थी. इसके बाद वह उनसे बातचीत कर अश्लील फोटो मांगता और अभद्र प्रकार की बातचीत करना था और उन्हें अश्लील मैसेज भी भेजा करता था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें