सोमवार, 29 जनवरी 2018

सरकारी प्लाट को 5 लाख रुपए में बेच दिया

मिसरोद थाना क्षेत्र में जालसाज दंपति ने सरकारी प्लाट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे एक ड्रायवर को 5 लाख रुपए में बेच दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दंपित के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार नई बस्ती निवासी अजय मालवीय पिता गोरेलाल ड्रायवर है. जुलाई 2017 में अजय की मुलाकात सबा खान और उसके पति जेनुल आफदीन से हुई थी. दंपति ने उसे बावड़िया कला में एक प्लाट दिखाया था और पांच लाख रुपए देकर खरीदी का अनुबंध कर लिया था. बाद में जब अजय ने दस्तावेजों की छानबीन कराई गई तो  पता चला कि उक्त जमीन सरकारी है. बाद में दंपति ने रकम लौटाने से भी इंकार कर दिया. इस मामले को लेकर अजय ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आरोपी पुराने शहर के बाल विहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. अब पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जुटी हुई है.
जेल से छूटते ही बदमाश ने चलाई गोली
राजधानी के टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र में निगरानीशुदा बदमाश ने जेल से छूटते ही अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर मैजिक चालक पर पिस्टल फायर कर दिया. हमले में युवक बाल-बाल बच गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार  बीती रात करीब ग्यारह बजे अरशद दुर्गा चौक के पास खड़ा हुआ था, तभी बदमाश रिजवान गोल्डन अपने भाई फैजान और दोस्त रहमान के साथ वहां पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच रिजवान गोल्डन ने अपने पास रखी पिस्टल से फायर कर दिया. गोली की आवाज सुनते ही इलाके में दहशत फैल गई थी. बाद में तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. आरोपी रिजवान गोल्डन और अरशद का जेल में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. उसी के चलते हमला किया गया है. तीन दिन पहले  रिजवान जेल से छूटा था और वह जिला बदर चल रहा था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें