मंगलवार, 30 जनवरी 2018

भोपाल को स्वच्छ बनाएंरखने में सभी का सहयोग जरूरी

भोपाल को स्वच्छ रखने के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा तभी हम भोपाल को स्वच्छ रख सकते हैं. उक्ताशय के निर्देश संभागायुक्त  अजात शत्रु श्रीवास्तव ने आज संभागायुक्त कार्यालय में सम्पन्न नगर निगम की बैठक में दिए. बैठक में कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे, आयुक्त नगर निगम प्रियंका दास सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में संभागायुक्त श्रीवास्तव ने कहा कि भोपाल को स्वच्छ रखने के लिए सभी लोगों को मिलजुलकर प्रयास करना पड़ेगा और अपना सहयोग भी देना पड़ेगा. इसकी शुरूआत हमें अपने घर से ही करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि गीले और सूखे कचरे को अलग अलग देना होगा. यह स्वच्छता के प्रति जागरूकता और उत्साह पैदा करने के लिए एक व्यापक प्रयास है. संभागायुक्त श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी है. कचरे का लॉजिकल डिस्पोज करना है जिसके लिए विभिन्न कालोनियों में पीट (खाद ईकाई) बनाई जायेगी जिसमें गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित किया जायेगा. जिससे सूखे कचरे से खाद और गीले कचरे से गैस व लाईट तैयार होगी. संंभागायुक्त श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक रहना होगा और स्वच्छता का कड़ाई से पालन करना पड़ेगा. बैठक में विभिन्न कालोनियों से आये रहवासियों ने अपनी समस्याओं से संभागायुक्त को अवगत कराया. संभगायुक्त ने रहवासियों से कहा कि अपने अपने मोबाइल में स्वच्छ एप डाउनलोड करें और जहां भी कचरा पड़ा हो उसका फोटो एप पर डालें. नगर निगम द्वारा अधिकतम 12 घंटे के भीतर कचरा साफ किया जायेगा. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें