बुधवार, 31 जनवरी 2018

गति से क्वालिटी खराब न हो जाए

मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबन्ध संचालक  संजय गोयल ने मध्यप्रदेश के हरदा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कंपनी के जारी कार्यो की समीक्षा की.  गोयल द्वारा प्रधानमंत्री सौभाग्य योजनान्तर्गत जिले में दिए जा रहे कनेक्शन के बारे में पूछताछ की. कलेक्टर  अनय द्विवेदी भी बैठक में मौजूद थे.  गोयल द्वारा कंपनी के उप महाप्रबंधक से मजरे टोलों में दिए गए कनेक्शन की जानकारी प्राप्त की. टिमरनी डीसी के जेई ने बताया कि टिमरनी अंतर्गत तीन मजरे टोलों पर कार्य होना है. उन्होने जेई से काम की प्रोग्रेस एवं उसकी गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की. कलेक्टर द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि ठेकेदार द्वारा वोल्डर नहीं भरकर गड्डे खोदकर पोल रखकर मिट्टी भर दी गई है. इस पर  गोयल द्वारा ठेकेदार को नोटिस जारी कर पेमेन्ट काटने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया. करताना डीसी के जेई ने बताया कि करताना अंर्तगत 9 मजरे टोले है जिसमे फरवरी तक कार्य पूर्ण हो जावेगा. इस पर श्री गोयल द्वारा कहा गया कि गति से यह नहीं हो कि क्वालिटी खराब हो जाए. कार्य की क्वालिटी की ओर भी ध्यान दे. खिरकिया डीसी के 9 मजरे टोले, सिराली के 5 मजरे टोले, रहटगांव में 5 मजरेटोले एवं हरदा नार्थ में 27 मजरेटोले पर कार्यप्रारम्भ न होने पर गोयल द्वारा पेरेलल कार्य चलाए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होने ठेकेदार को टीम बढ़ाकर कार्य प्रारम्भ के निर्देश दिये.  गोयल द्वारा रेवेन्यु कलेक्शन की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी लोग ये देख ले कि 10 प्रतिशत टेरीफ में बढ़ोत्तरी हुई है. इनपुट भी बड़ा हुआ है. यदि आप क्षमता नहीं भी बढ़ाते है तो आपका कलेक्शन 20 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. छोटे किसानों को परेशान न करें जो सक्षम है उन पर कार्यवाही करें.
 उन्होने जिले में बंद ट्रांसफार्मर की समीक्षा करते हुए कहा कि किसान परेशान होते है आप जो सक्षम है उन्हें टारगेट करें एसीडीसी की लिस्ट निकाले, जो सक्षम है, बड़े है उन्हें जिम्मेदारी लेने को कहे. इस अवसर पर द्विवेदी द्वारा ऐसे बकायादारों की सूची उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये है. सिराली डीसी के जेई द्वारा बताया गया कि 2 ट्रांसफार्मर बंद है एक में 2013 के बाद से पेमेन्ट नहीं हुआ, अब तक साड़े तीन लाख रुपए 10 किसानों पर बाकी है. इस पर श्री गोयल द्वारा शिविर लगाकर समस्या का निराकरण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया. बैठक में  गोयल द्वारा ट्रीपिंग, शहर में बिजली प्रदाय की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई. उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि आप काम का परमीट देते है तो प्लान करके दे. प्लान का मतलब एक समय पर दो तीन काम एक साथ दे. गोयल द्वारा ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया उन्होंने कहा कि जिस दिन टीम जाए वहीं स्वीकृति दे और गाँव के सरपंच को 100 प्रतिशत कनेक्शन हेतु प्रमाण पत्र भी दे. उन्होने कहा कि आपको ध्यान देकर कार्य करना है रीवेन्यु कलेक्शन भी करना और काम भी करना है. जो भुगतान दे सकते है, उन्हें टारगेट करें, अभी फसल भी आना है. कोशिश ये करना है कि हर घर बिजली हो. उन्होने निर्देशित किया कि जिन गाँवों में 100 प्रतिशत कनेक्शन होना है वहाँ स्मार्ट मीटरिंग का कार्य किया जाये. उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अच्छी तरह से कार्य करें. जनता को समस्या न आए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें