शनिवार, 27 जनवरी 2018

देशभक्ति के गीतों पर प्रतिभा का परिचय

मध्यप्रदेश के देवास शहर में गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ.मल्हार स्मृति में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मालवा और राजस्थान के लोक नृत्यों ने अपने रंग बिखरे. साथ ही देशभक्ति के गीतों पर नृत्य कलाकारों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का परिचय देकर उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया. इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाकर गायक कलाकारों ने उम्दा प्रस्तुति दी.कार्यक्रम में विधायक गायत्रीराजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा, नगर पालिका निगम अध्यक्ष अंसार अहमद, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह, सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, अपर कलेक्टर सारिका भुरिया, निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे. समारोह में उज्जैन की प्रख्यात नृत्य कलाकार खुशबू पांचाल एवं उनके साथियों ने अपनी प्रस्तुति दी.गायक कलाकार जितेंद्र शर्मा के दल ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी.कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया. गणतंत्र दिवस की संध्या को आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम को शहरवासियों ने खूब सहारा.शहरवासियों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से अपनी देश प्रेमी भावनाओं को अभिव्यक्त करने का अवसर प्राप्त होता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें