मुख्य सचिव बंसत प्रताप सिंह ने कहा है भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था अत्यंत सुद्दढ़ है. उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव के समय उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए. मुख्य सचिव आज शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य-स्तरीय समारोह का शुभारंभ कर रहे थे.सिंह ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की जड़ें गहरी हैं. मतदाता होने के नाते हमें लोकतंत्र की गरिमा और प्रतिष्ठा को बनाए रखना होगा. यह एक ऐसा तंत्र है जिसमें एक वोट से सारा परिदृश्य बदल जाता है. हमें इस बात पर गर्व महसूस करना चाहिए कि हम एक बेहतर, परिपक्व और सफल लोकतंत्र वाले देश के रहवासी हैं. श्री सिंह ने कहा कि वोट देते समय उम्मीदवार की योग्यता पर अवश्य ध्यान देना चाहिए. यह भी ध्यान रखना होगा कि कौन-सा दल अथवा उम्मीदवार बेहतर है और हमें आगे ले जा सकता है. मुख्य सचिव ने कहा कि मतदाताओं के निष्पक्ष और स्वतंत्र होकर मतदान करने से ही लोकतंत्र सफल होगा. इसके लिए जरूरी है कि वोटर लिस्ट में प्रत्येक मतदाता का नाम दर्ज हो. मुख्य सचिव ने पहली बार मतदाता बने 9 युवाओं को 'मतदाता होने का गर्व है'' के बैज लगाकर मतदाता परिचय-पत्र प्रदान किये. उन्होंने मतदाताओं को निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ भी दिलवाई. इसके पहले मुख्य सचिव ने चुनाव इतिहास संबंधी छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया.
सलीना सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रदेश के सभी जिलों, 230 विधानसभा क्षेत्रों और 65 हजार 200 मतदान केन्द्र स्तर पर मनाया जा रहा है. जनवरी-2017 की तुलना में जनवरी 2018 में 3 लाख 84 हजार अधिक नये मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गये हैं. साल 2017 में जहाँ 16 लाख 15 हजार मतदाताओं का पंजीयन हुआ था, वहीं वर्ष 2018 में 12 लाख 31 हजार का पंजीयन हुआ. प्रदेश का जेंडर रेशो 907 से बढ़कर 911 हो गया है. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 8 लाख 89 हजार नये मतदाता जोड़े गये. बीएलओ द्वारा घर-घर हुए सर्वेक्षण में 26 लाख 26 हजार परिवार टैग किये गये. ईआरओ नेट से मध्यप्रदेश पूरे देश के साथ जुड़ सका है. प्रदेश के लगभग एक करोड़ 20 लाख मतदाताओं के मोबाइल नम्बर डाटाबेस में उपलब्ध हैं. चित्रकूट उप-चुनाव में दिव्यांगों के लिये ब्रेल-लिपि में डमी मतपत्र का उपयोग किया गया. उन्होंने छूटे हुए पात्र मतदाताओं से अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का अनुरोध भी किया.
इन्हें मिले पुरस्कार
सलीना सिंह ने वर्ष 2017 के दौरान निर्वाचन कार्यों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. निर्वाचन प्रक्रिया में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये कटनी के जिला कलेक्टर विशेष गढ़पाले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी की श्रेणी में बालाघाट की मीना मेश्राम, जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक की श्रेणी में बालाघाट के डी.के. पटले, दमोह के मनोज कुमार राज, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रेणी में पांढुर्ना जिला छिन्दवाड़ा के दीपक कुमार, बैहर जिला बालाघाट के गोविन्द दुबे और ब्यावरा जिला राजगढ़ की अंजली शाह को पुरस्कृत किया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें