मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में आनंद विभाग के तहत आनंदम बने अधिकारियो ने सोमवार को तीर-धनुष चलाया. इसके लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय के विशाल परिसर में 20 मीटर दूर लक्ष्य भेदी फलक स्थापित किया गया था. इस लक्ष्य को भेदने हेतु सभी अधिकारियों को 5-5 तीर दिये गये थे. लक्ष्य पर तीर चलाने वालो में कलेक्टर तेजस्वी एस नायक, पुलिस अधीक्षक विजय खत्री, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल सहित अन्य अधिकारी भी सम्मिलित थे. आनंद हेतु आयोजित इस गतिविधि के तहत अधिकांश अधिकारियो ने 4 फिट व्यास के इस लक्ष्य पर एक-न-एक तीर अवश्य सही लगाया. किन्तु किसी भी अधिकारी का तीर बुल बीच के गोले पर नही लगा. यद्यपि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के एक से अधिक तीर बुल के बाहर वाले सर्कल में अवश्य लगे. आनंद हेतु आयोजित इस गतिविधि को देख रहे ग्राम के कुछ आदिवासियों ने भी आधुनिक रूप से बने तीर-कमान पर अपना हाथ अजमाया, किन्तु वे भी बीच सेंटर में बने छोटे गोले को भेदने में सफल नही हो सके. जिले में चल रही आनंद विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान अब तीर-धनुष की स्पर्धा भी आयोजित कराने के निर्देश कलेक्टर ने आनंद विभाग के नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आबकारी विक्रमदीप सांगर को दिये है. जिससे जिले के मूल निवासियो में सदियों से चली आ रही तीर -धनुष के टेलेंट को निखारा जा सके.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें