अशोक नगर के पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह द्वारा पुलिस रैग्युलेशन के तहत अपराधियों को बंदी बनाने, बनवाने के लिए सही सूचना देने वालो को एक-एक हजार रुपए की राशि से पुरूष्कृत किया जायेगा. पुरूष्?कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला अशोकनगर का निर्णय अंतिम होगा. जारी उद्घोषणा के अनुसार थाना कोतवाली जिला अशोकनगर अंतर्गत विभिन्न अपराधों के आरोपी शेरू पिता सरदार पारदी, अक्षय पिता शेरू पारदी, राजा पिता सलीम पारदी निवासी खेजरा चक्क थाना धरनावदा जिला गुना, राजवीर पिता हेमराज पारदी ग्राम कनेरा थाना धरनावदा जिला गुना, सोलन पिता नरेश पारदी, सूरज पिता अनारथ पारदी निवासी ग्राम सेवडा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी की सूचना देने पर एक-एक हजार रुपए की इनाम की राशि से पुरूष्कृत किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें