मध्य प्रदेश में गैंगरेप की एक और घटना सामने आई है. मामला बैतूल जिले का है. यहां स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा का अपरहण कर 5 युवकों ने उसके साथ कथित रूप से गैंगरेप किया. इस मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सभी 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गैंगरेप की यह वारदात बीते 11 जनवरी की है. जानकारी के मुताबिक 11 जनवरी को स्कूल जाते समय आरोपियों ने छात्रा को अगवा कर लिया था. इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया. बाद में उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. हरदा के पुलिस अधीक्षक आरके सिंह ने बताया कि घटना के बाद से पीड़िता डरी हुई थी. इस कारण से पीड़िता और उसके परिजनों ने इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. जब पीड़िता कुछ दिन पहले हरदा में अपनी नानी के पास पहुंची तो उसने आपबीती सुनाई. सिंह ने कहा कि अब इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ हरदा में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता बैतूल की है और वारदात वहीं हुई है, इसलिए अब इसे (केस को) वहीं भेजा जाएगा.
उधर, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इस मामले में गांव में एक पंचायत बुलाकर पीड़िता और उसके परिजनों पर रुपए लेकर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया गया.
उधर, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इस मामले में गांव में एक पंचायत बुलाकर पीड़िता और उसके परिजनों पर रुपए लेकर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें