आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई ने मिशन विस्तार के तहत महिला शक्ति संगठन की नई टीम की घोषणा की. इसमें साधना पाठक को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना बदलाव की कोई भी लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती. मध्यप्रदेश की महिलाओं ने हर बदलाव में आगे बढ़कर नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है और अब जबकि सभी पर प्रदेश को बदलाव के पथ पर ले जाने की ऐतिहासिक जिम्मेदारी है, तो ऐसे में वे एक बार फिर रास्ता दिखाएंगी. महिला शक्ति संगठन की नव नियुक्त अध्यक्ष साधना पाठक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और पिछले 20 सालों से महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार कार्यरत हैं. साधना जी अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़ी रही हैं और विभिन्न जनहित के मुद्दे उठाती रही हैं. साधना जी पिछले 3 साल से आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश की लोकपाल भी थीं. महिला शक्ति के अन्य पदाधिकारियों में शैली राणावत उपाध्यक्ष (प्रभारी-इंदौर जोन), विजया देवड़ा उपाध्यक्ष (प्रभारी-उज्जैन जोन) और मनीक्षा सिंह तोमर उपाध्यक्ष (प्रभारी-ग्वालियर जोन) को जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा लोकसभा प्रभारी के तौर पर सरिता बिसेन (बालाघाट), निवेदिता गंभीर (उज्जैन), राजिंदर कौर (मंदसौर), कविता राठौड़ (देवास), रमा देवी धुर्वे (मंडला), प्रियंका राजा बुंदेला (टीकमगढ़) और कमलेश सिंह ठाकुर (खजुराहो) को कार्यभार सौंपा गया है. इसी तरह विधानसभा प्रभारी के तौर पर सुशीला परिहार (करेरा), ज्योति कुशवाह (मुरैना), लेखा कुशवाह (विजयपुर), रुक्मणी देवी (बुधनी)बबली शर्मा (बुधनी, सह प्रभारी), मंजू कोरी (पश्चिम जबलपुर), शकुंतला अवस्थी (पन्ना) को नियुक्ति किया गया है. इसके अलावा अन्य लोकसभा क्षेत्रों एवं विधानसभाओं की टीम की घोषणा भी जल्द की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें