रविवार, 28 जनवरी 2018

कान्ह व सरस्वती नदी के संरक्षण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

मध्यप्रदेश के इंदौर जिला    कलेक्टर निशांत वरवड़े ने  एनजीटी के निर्देशों  का पालन सुनिश्चित कराने के संबंध में कान्ह व सरस्वती नदी के संरक्षण संबंधी कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की तथा पायलेट प्रोजेक्ट से संबंधित कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कान्ह नदी के संरक्षण हेतु संचालित पायलेट प्रोजेक्ट के कार्यों को तेजी से पूरा किया जाये. उन्होने कहा कि जो कार्य में अभी टेंडर आमंत्रण की प्रक्रिया में है उनमें आगामी बैठक से पूर्व टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाये. वहीं संचालित कार्यों में गति लाई जाकर समय सीमा में पूरा किया जाएं.   बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नदी संरक्षण संबंधी पायलेट प्रोजेक्ट के कार्यों में प्रगति हुई हैं, किन्तु इन कार्यो में और तेजी लाई जाने की आवश्यकता हैं. कलेक्टर वरवड़े ने कान्ह व सरस्वती नदी की सहायक नदियों, उप नदियों व तालाबों की मेपिंग किये जाने तथा डीपीआर तैयार कराये जाने के भी निर्देश दिए. उन्होने इस हेतु जल संसाधन विभाग को एक कंसल्टेंट की सेवाएं लिए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगली बैठक 15 दिन बाद आयोजित की जाएगी, जिसमें उक्त सभी कार्यो की प्रगति की पुन: समीक्षा की जाएगी.     बैठक में बताया गया कि सरस्वती नदी के संरक्षण हेतु पिपल्यापाला से रामबाग तक के कार्यो की विस्तृत कार्य योजना तैयार कराई जाएगी. इस संबंध में इंदौर विकास प्राधिकरण को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि अगली बैठक तक आईडीए द्वारा उक्त कार्य योजना तैयार करा ली जावे. आगामी बैठक में कार्य योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा की जायेगी. मेरिज गार्डन संचालकों की बैठक भी बुलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें