स्मार्ट
सिटी प्रोजेक्ट में पलाश होटल
के सामने 680
शासकीय
आवास बनाये जाएंगे.
आवास
कवर्ड,
फुली
आटोमेटेड और हाइटेक होंगे.
मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान 29
जनवरी
को अपरान्ह 3.30
बजे
शासकीय आवासों का भूमि-पूजन
करेंगे. राजस्व,
विज्ञान
एवं प्रौद्योगिकी मंत्री
उमाशंकर गुप्ता और महापौर
आलोक शर्मा ने स्थल निरीक्षण
कर अधिकारियों को भूमि-पूजन
की तैयारियां समय-सीमा
में करने के निर्देश दिए.
शासकीय
आवास जी प्लस-14
मंजिल
के बनेंगे.
कुल
680
आवास
में से 328
एफ-टाइप
और 352
जी
टाइप के बनेंगे.
एफ
टाइप के आवास का कुल क्षेत्रफल
1157
वर्ग
फीट होगा.
इनमें
तीन बेडरूम रहेंगे.
जी-टाइप
876
वर्ग
फीट के बनेंगे.
इनमें
दो बेडरूम रहेंगे.
कुल
28
लिफ्ट
लगायी जाएंगी.
पूरा
परिसर वाई-फाई
होगा.
छत
पर सोलर पेनल लगाया जाएगा.
इससे
एक मेगावाट बिजली मिलेंगी,
जो
केम्पस की बिजली की मांग पूरी
करेगी.
पूरे
केम्पस में सी.सी.टीव्ही.
कैमरे
लगाए जाएंगे.
आरएफआईडी
कार्ड के द्वारा ही प्रवेश
मिलेगा.
वीडियो
डोर फोन की व्यवस्था रहेगी.
कुल
लागत 2
करोड़
रुपए है.
आवासों
का निर्माण 2
वर्ष
में कराना है.
इस
दौरान माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष
राम दयाल प्रजापति,
कलेक्टर
सुदाम खाड़े,
कमिश्नर
नगर निगम प्रियंका दास,
सीईओ
स्मार्ट सिटी चन्द्रमौली
शुक्ला एवं अन्य अधिकारी
उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें