मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय पर जिला योजना समिति की बैठक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई. बैठक में प्रभारी मंत्री मीणा ने अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण तथा बैठकों की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दें. ताकि स्थानीय जनप्रतिनिधि समस्याओं से अवगत करा सकें तथा समस्या का समाधान करने में सहयोग कर सकें. इसके साथ ही उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जिले में 5 लाख रूपए तक की ऐसी पेयजल योजनाएं जो बंद हैं, उन्हें शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने पीएचई विभाग को वर्तमान पेयजल उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए आगामी माहों के लिए कार्ययोजना बनाकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए. मीणा ने कुपोषण को दूर करने के लिए कहा कि सरकार के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने के लिए शासकीय अमले के साथ मिलकर कार्य करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे. उन्होंने परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रेक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाने के लिए मण्डी में आने वाले किसानों को अभियान चलाकर प्रेरित करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए. मीणा ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष ज्ञानवती लोधी द्वारा स्कूलों में बनाए गए शौचालयों की जांच की मांग पर सीईओ जिला पंचायत अमनवीर सिंह बैस को आगामी बैठक के पूर्व जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने विद्युत वितरण कम्पनी की सौभाग्य योजना के तहत हर घर में बिजली कनेक्शन देना सुनिश्चित करने के लिए कहा. उन्होंने बारिश से पहले कनेक्शन के लिए कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए.खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान देवरी में खाद्यान्न वितरण में विलम्ब को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र वितरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए. खाद्य अधिकारी चेतराम कौशल ने बताया कि आगामी फरवरी माह के खाद्यान्न वितरण के लिए एक अन्य वैकल्पिक दुकान की व्यवस्था की जाएगी. बैठक में जिला पंचायत की स्थायी कृषि समिति के अध्यक्ष नेतराम कौरव द्वारा विद्युत, कुपोषण, पेयजल, मुख्यमंत्री आवास योजना के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराते हुए अनेक सुझाव दिए गए.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें