मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की हनुमानगंज थाना पुलिस ने एक सक्रिय मोबाइल चोर गिरोह का पदार्फाश किया है. गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह जानकारी भोपाल एसपी नॉर्थ हेमंत चौहान ने दी. चौहान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पकड़ाए आरोपियों की पहचान कुंदन कुमार महतो पिता सुरेश महतो निवासी झारखंड, पवन फकीर निवासी झारखंड़, हंसराज बेरबा पिता शीतलदास बेरबा निवासी राजस्थान और मोहम्मद शाहरुख पिता मोहम्मद शफीक निवासी भोपाल, के रूप में हुई है. चौहान का कहना है कि आरोपियों के कब्जे से चुराए गए करीब 32 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए सामान की कीमत करीब 7 लाख रुपए आंकी गई है. मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी कुंदन और पवन फकीर को घोड़ानक्कास इलाके से पकड़ा गया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के बारे में बताया. निशानदेही के आधार पर अन्य दो भी हिरासत में लिया गया.एसपी चौहान का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें