दिव्यांगों की मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने पहुंंचे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झूमाझटकी हो गई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री निवास की ओर जाने से रोक दिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. राजधानी में अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगों की मांगों के समर्थन में आज युवा कांग्रेस के मोनू सक्सेना के साथ कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री निवास के घेराव की चेतावनी दी थी. इसके बाद आज सुबह से ही पुलिस प्रशासन वहां तैनात था. सुबह जब कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास की ओर घेराव के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक दिया. इस दौरान पहले तो पुलिस ने समझाइश दी, मगर कार्यकर्ता नहीं माने. इस दौरान पुलिस से बातचीत करते हुए युवा कांग्रेस नेता मोनू सक्सेना के नेतृत्व में कार्यकर्ता बेरियर तोड़कर मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़ने का प्रयास करने लगे, मगर पुलिस ने उन्हें रोका. जब कार्यकर्ता नहीं माने और वे बेरियर फांदकर जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज मुख्यमंंत्री निवास का घेराव दिव्यांगों की मांगों के समर्थन एवं दिव्यांगों द्वारा नीलम पार्क में दिए जा रहे धरने के दौरान मंगलवार को उन पर हुई पुलिस कार्यवाही के विरोध में किया था. पुलिस ने मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे दिव्वयांगों को जब वे रैली के रुप में मुख्यमंत्री निवास की ओर जा रहे थे, तो जबरिया रोका और मारपीट कर उन्हें जेल में बंद कर दिया था.पंचायत मंत्री ने तीन माह में मांग पूरी करने का दिया आश्वासन
डेढ़ महीने से लगातार धरना देकर प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों को आज बुधवार को राहत मिली. पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने आज दिव्यांगों से मुलाकात की. उन्होंने दिव्यांगों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी जायज मांगे 3 माह के अंदर पूरी कर दी जाएंगी. मंत्री ने मुलाकात में दिव्यांगों ने शिकायत भी की कि पुलिस द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. पुलिस का रवैया ठीक नहीं था. मंत्री से चर्चा के बाद आश्वासन मिलने पर दिव्यांगों ने धरना समाप्त कर दिया. वहीं दिव्यांगों ने यह चेतावनी भी दी कि अगर तीन माह के अंदर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे फिर सड़कों पर उतरेंगे. इस बार वे नीलम पार्क के बजाय श्यामला हिल्स पर धरना देंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें