मध्यप्रदेश का गुर्जर समाज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह और भाजपा संगठन से नाराज हो गया है. गुर्जर समाज ने बीते दिनों मुख्यमंत्री द्वारा सुरक्षाकर्मी को मारे थप्पड़ का विरोध शुरु कर दिया है. गुर्जर समाज ने आज मुख्यमंत्री की तस्वीर पर कालिख पोंतकर पोस्टर मुख्यमंत्री निवास और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के निवास पर लगाकर इसका विरोध जताया है.मध्यप्रदेश भाजपा को इन दिनों कर्मचारियों और समाजों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में अध्यापकों की नाराजगी को दूर करने में सफल रहे मुख्यमंत्री शिवराजसिंंह चौहान के लिए अब गुर्जर समाज चिंता का कारण बन गया है. दरअसल नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कथित तौर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंंह चौहान द्वारा अपने सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारे जाने के मामले में विरोध तेज कर दिया है. जिस सुरक्षाकर्मी का थप्पड़ मारा गया था, वह गुर्जर समाज से आता है. इस घटना के बाद से समाज उस सुरक्षाकर्मी के समर्थन में खड़ा हुआ है. गुर्जर महासभा द्वारा आज मुख्यमंत्री के पोस्टर पर कालिख पोतकर पोस्टर मुख्यमंत्री निवास और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह के निवास पर चस्पा दिए. गुर्जर महासभा इस मामले को लेकर बीते एक पखवाड़े से चौहान से माफी मांगने की मांग कर रही है. पोस्टर चस्पा कर गुर्जर महासभा ने चेतावनी भी दे डाली हे कि यदि उन्होंने समय रहते माफी नहीं मांगी तो समाज पूरे प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों में उनका विरोध करेगा. सुरक्षा पर उठे सवाल
गुर्जर महासभा द्वारा प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर इस तरह के पोस्टर लगा दिए गए, मगर पुलिस प्रशासन को इस बात की जानकारी तक नहीं लगी. आज सुबह जब कुछ लोगों ने ये पोस्टर देखे तो जानकारी पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने आनन-फानन में पोस्टर हटवाए. समाज के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच इस तरह के पोस्टर मुख्यमंत्री निवास पर लगाए जाना सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा है. वहीं चुनावी साल में गुर्जर समाज का भाजपा से नाराज होना भी भाजपा के लिए चिंता का कारण बन गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें