वंदे मातरम-भारत माता की जयकारा के साथ आज रविवार 28 जनवरी को शहीदों की याद में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वाजपई नगर के रहवासियों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया. यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए है. इस दौरान बच्चों और युवाओं का उत्साह देखते बना. यात्रा वाजपई नगर से शुरू होकर न्यू मल्टी का भ्रमण कर आजादी का जश्न मनाते ईदगाह हिल्स , जज कालोनी ,तरुण पुष्कर से होती स्टेट बैक चौराहे शहीद स्मारक पहुंची, जहां शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई. यात्रा के दौरान लोगों ने भारत माता की जय और शहीदों के जयकारे लगाए. कार्यक्रम के आयोजक नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा निकाल कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. इस यात्रा में भाजपा नेता अभय तिवारी, राजकुमार बरुआ, रामजी ठाकुर,प्रकाश बागमारे, अमित कनाड़े, वैभव गुरुंग, आशिष मोहे, जितू, राज, सहित नरेन्द्र सिंह ठाकुर फेन्स कल्ब के सदस्यों भारी मात्रा में हिस्सा लिया.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें