राजधानी की क्राइम ब्रांच ने ऐसी छात्रा को पांच लाख रुपए की फिरौती के साथ गिरफ्तार किया, जो कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को झूठे केस में फंसाने के नाम पर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी. बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय आरोपी छात्रा माखनलाल कालेज की स्टूडेंट है और बीते कुछ महीनों से ज्यादती के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर कांग्रेस विधायक से 2 करोड़ रुपए की मांग कर रही थी. क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक गोविंदपुरा में रहने वाले हेमंत कटारे अटेर जिला भिंड से कांग्रेस के विधायक हैं. उन्होंने क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी कि एक युवती उनको चार माह से मैसेज पहुंचा रही है कि वह उनको ज्यादती के झूठे केस में फंसा देगी. विधायक ने क्राइम ब्रांच को बताया कि युवती का कहना है कि उसके पास कुछ वीडियो है, जिनसे विधायक की छवि खराब हो सकती है. युवती ने इस ऐवेज में विधायक कटारे से दो करोड़ रुपए की मांग की थी. सारा मामला जानने के बाद क्राइम ब्रांच ने युवती को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई. उन्होंने विधायक कटारे को कहा कि जब अगली बार युवती का फोन या किसी भी प्रकार का संदेश आए को तो वे पैसे देने को राजी हो जाएं और युवती को एक तय स्थान पर बुला लें. क्राइम ब्रांच ने बताया कि विधायक कटारे ने युवती को पैसे देने कि लिए राजी कर बुधवार शाम छह बजे चेतक ब्रिज के पास बुला लिया. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात किया, जहां से छात्रा को जैसे ही एक व्यक्ति ने पैसे दिए. उसको हिरासत में ले लिया गया है. उसके पास से पांच लाख नगद रुपए मिल गए हैं. क्राइम ब्रांच ने बताया कि छात्रा से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. छात्रा का नाम प्रायंशु सिंह है. बताया यह भी जा रहा है कि युवती के इस मास्टर प्लान में एक युवक भी साथ है. फिलहाल काल डिटेल और अन्य माध्यम से पुलिस मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है.
खुद को पत्रकार बताकर मिली थी छात्रा
विधायक हेमंत कटारे ने बताया कि छात्रा उनसे सार्वजनिक कार्यक्रम में मिली थी और खुद को पत्रकार बताया था. इसके बाद उसने अलग-अलग तरीके से मुझ तक मैसेज भिजवाए. 17 जनवरी को विक्रमजीत नाम का व्यक्ति मुझसे आकर मिला , तब मैंने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया. उसके बाद डीजीपी, आईजी, डीआईजी से मुलाकत कर उनके संज्ञान में जानकारी मिली. जानकारी मिली है कि विक्रमजीत कार एजेंसी में काम करता है.
खुद को पत्रकार बताकर मिली थी छात्रा
विधायक हेमंत कटारे ने बताया कि छात्रा उनसे सार्वजनिक कार्यक्रम में मिली थी और खुद को पत्रकार बताया था. इसके बाद उसने अलग-अलग तरीके से मुझ तक मैसेज भिजवाए. 17 जनवरी को विक्रमजीत नाम का व्यक्ति मुझसे आकर मिला , तब मैंने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया. उसके बाद डीजीपी, आईजी, डीआईजी से मुलाकत कर उनके संज्ञान में जानकारी मिली. जानकारी मिली है कि विक्रमजीत कार एजेंसी में काम करता है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें