मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने युवक के शादी के करने से मना कर दिया, तो युवक ने उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बदनाम करना शुरू कर दिया. युवक न पूर्व में युवती के साथ मारपीट भी की थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी 22 वर्षीय युवती, पहले में अशोका गार्डन स्थित एक मकान में किराए से अपने परिवार के साथ रहती थी. इसी दौरान युवती की पहचान आरोपी आकाश यादव के साथ हुई. पहचान के दौरान आरोपी आकाश युवती से एकतरफा प्यार करने लगा. जब युवती ने आकाश का प्रपोजल ठुकरा दिया, तो वह उसे बार-बार परेशान करने लगा. आकाश की परेशानियों से तंग आकर युवती का परिवार निशातपुरा इलाके में रहने लगा. इस बात से नाराज होकर आकाश ने युवती के वाट्स ऐप की डिस्प्ले पिक्चर सेव एक फर्जी फेसबुक आईडी बनवाई. इसके बाद आरोपी आकाश ने युवती की डिस्प्ले पिक्चर को फेसबुक की प्रोफाइल फोटो बना दिया. इस आईडी पर आरोपी आकाश अश्लील मैसेज करना लगा. आकाश का उद्देश्य था कि इस आईडी के जरिए युवती का चरित्र खराब हो जाए. फर्जी फेसबुक आईडी की शिकायत युवती द्वारा बीते दिनों भोपाल क्राइम ब्रांच में की गई थी. क्राइम ब्रांच में मामले की जांच के उपरांत आरोपी आकाश यादव को हिरासत में लेकर संबंधित अशोका गार्डन पुलिस के हवाले किया. अशोका गार्डन पुलिस ने बताया कि फरियादी 22 वर्षीय युवती की शिकायत पर आरोपी आकाश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपी आकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें