मंगलवार, 30 जनवरी 2018

पुलिस अधिकारियों को फायनेंस कंपनी की ऋण योजनाओं की दी जानकारी

माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन्स एवं एनबीएफसी द्वारा भोपाल रेंज के पुलिस अधिकारियों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन सेमीनार का आयोजन किया गया. इस सेमीनार का शुभारंभ आईजी भोपाल रेंज जयदीप प्रसाद द्वारा आज मंगलवार को किया गया. सेमीनार में माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन्स एवं एनबीएफसी अधिकारियों ने फाइनेंस कंपनियों द्वारा दिए जाने वाली विभिन्न ऋण एवं अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी. सेमीनार में एडीजी साइबर पुरुषोत्तम शर्मा ने साइबर क्राइम एवं बैंकिंग फ्रॉडों पर लगाम कसने के सुझाव दिए.इस अवसर पर एसपी पुलिस हेड क्वाटर राजेश सिंह चंदेल, एएसपी महेन्द्र जैन, शालिनी दीक्षित, आरएस प्रजापति समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें