रविवार, 28 जनवरी 2018

भृत्य के लिए पहुंचे पोस्ट ग्रेजुएट और बी.टेक की डिग्रीधारी

प्रदेश में बेरोजगारी की यह स्थिति है कि चंद पदों के लिए हजारों की संख्या में बेरोजगारों द्वारा आवेदन किए जा रहे हैं. ऐसा ही स्थिति आज राज्य के उज्जैन और बड़वानी में देखने को मिली जहां पर कम पदों के लिए हजारों आवेदक कतार में लगे रहे. भृत्य जैसे पदों के लिए बी.टेक और एम.ए.एम.एस.सी की डिग्री वाले भी पहुंचे थे.
मध्य प्रदेश में उज्जैन के जिला कोर्ट के बाहर आज रविवार को चपरासी, ड्राइवर और स्वीपर के पदों के लिए बड़ी संख्या में आवेदकों की भीड़ पहुंची. भीड़ को देख जिला प्रशासन को पुलिस की मदद लेनी पड़ी. दरअसल  उज्जैन कोर्ट में भृत्य ड्राइवर और स्वीपर के 16 पदों के लिए 7 हजार हजार के लगभग आवेदन आए आवेदनकर्ता बी टेक और एमए, एमएससी तक पढ़े हुए छात्रों ने आवेदन किया.  16 पदों के आवेदनों के लिए हालात यह हुए कि 7 हजार  से अधिक आवेदन उज्जैन पहुंचे. रविवार को होने वाली परीक्षा में 5 हजार से अधिक युवक और युवती जिला न्यायालय में मौजूद थे. युवक और युवतियों की भीड़ के बीच में जब बात की गई तो बेरोजगारी का आलम पता चला.  मात्र 16 पदों के लिए बीए बीकाम और बीटेक करे हुए युवक-युवती तक आवेदन कर आज भीड़ का हिस्सा बने हुए दिखाई दिए. आलम ये था कि भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी और लाठियां भांजनी पड़ी. भीड़ में कई आवेदक दब गए जिन्हें पुलिस ने निकाला. 
बड़वानी में 5 पदों के लिए 15 सौ युवा लाईन में
बड़वानी जिला न्यायालय परिसर  में आज रविवार को अवकाश होने के बाद भी सुबह-सुबह युवाओं की लगी लंबी कतार ने लोगों में कौतूहल पैदा कर दिया. ये युवा कोर्ट में निकली 5 पदों के लिए होने वाले साक्षात्कार के लिए आए हैं. युवतियों की लंबी कतार लगी  थी. जिला न्यायालय से प्राप्त जानकारी अनुसार न्यायालय में निकले एक स्वीपर, एक माली, एक वाहन चालक तथा दो भृत्य के पद के लिए 1557 युवाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनके दस्तावेजों के सत्यापन एवं साक्षात्कार के लिए रविवार का दिन नियत किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें