बुधवार, 31 जनवरी 2018

जनता को खिलौना समझकर फैसले ले रही है शिवराज सरकार

 आम आदमी पार्टी ने बुधवार को प्रदेश में डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया. पार्टी ने बोर्ड आॅफिस चौराहे पर साइकिल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को पत्र सौंपा और साइकिल भेंट की. साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिये भाजपा सरकार की नीतियों के असर को दर्शाया.  प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के भोपाल जिला संयोजक और लोकसभा प्रभारी अवधेश पुरोहित ने कहा कि शिवराज सिंह सरकार जनता को खिलौना समझ रही है. इसीलिए वह पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी जैसे फैसले ले रही है. जब प्रदेश में पेट्रोल के दाम 60 रुपए थे, तो मुख्यमंत्री ने साइकिल चलाई थी. अब दाम 80 रुपए हैं, तो ऐसे में सीएम को खिलौना साइकिल भेट कर हम अपनी भावनाएं प्रदर्शित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग है कि सरकार जनता की तकलीफों के प्रति गंभीर हो और उसे खिलौना न समझे और जल्द पेट्रोल-डीजल के कर में कटौती की जाए.  इस दौरान बोर्ड आॅफिस चौराहे पर हाथ ठेले पर साइकिल रखकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े, लेकिन पुलिस ने व्यापमं चौराहे के करीब उन्हें रोक लिया. इसके बाद पार्टी की ओर से अवधेश पुरोहित ने खिलौना साइकिल और सीएम के नाम पत्र प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा. पत्र देने से पहले उसे पढ़कर सुनाया गया. 
बांटे बैलगाड़ी के लाइसेंस 
आम आदमी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक ये है शिवराज के विकास मॉडल का भविष्य के जरिये भविष्य की झलक दिखाई. इसमें व्यंग्य के माध्यम से सरकार के फैसले पर करारा प्रहार किया गया. नाटक में मुख्यमंत्री को घोषणावीर के तौर पर दिखाया गया. इसके बाद आरटीओ अधिकारी को बैलगाड़ी और घोड़ागाड़ी के लाइसैंस बांटते दिखाया गया था. आम आदमी भी इसमें घोड़ा चलाने और बैलगाड़ी चलाने के लाइसैंस बनवा रहा था, लेकिन इसमें भी भ्रष्टाचार और अफसरशाही से परेशान था. नाट्य आलेख सचिन श्रीवास्तव ने लिखा था. नाटक का निर्देशन निशांत गंगवानी ने किया. अभिनेताओं में आशीष, ज्ञानेंद्र, विवेक, जयेंद्र, अंकित आदि शामिल थे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें