शनिवार, 30 जून 2018

सिविल डिफेंस से जुड़कर होमगार्ड बेहतर तरीके से करेगा आपदा प्रबंधन


होमगार्ड नागरिकों की सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन में पुलिस एवं अन्य बलों का अभिन्न अंग बन गया है। नागरिकों की बेहतर सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन को त्वरित एवं व्यवस्थित बनाने के लिए सिविल डिफेंस को भी सशक्त एवं कारगर तरीके से सहयोगी बनाना होगा।
समाज की सक्रिय भागीदारी से ही नागरिकों में सुरक्षा का भाव पैदा होगा। यह बात डी.जी. होमगार्ड महान भारत सागर ने दो दिवसीय कार्यशाला में कही। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश देश का पहला प्रदेश है जहां सिविल डिफेंस टाउन घोषित हैं। जनता की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए कुल जनसंख्या का एक प्रतिशत सिविल डिफेंस वॉलेन्टियर्स बनाने का लक्ष्य है। जिसके लिए कारगर प्रयास जारी हैं। एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र  एनजीओ, सामाजिक संस्थाओं एवं अन्य समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है। इन वॉलेन्टियर्स की जियो टेगिंग की जा रही है साथ ही इनको समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश होमगार्ड नागरिकों को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए स्टेट कमांड कंट्रोल एण्ड रिस्पॉन्स मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर के तहत कई नवाचार कर रहा है। कार्यशाला में सुमित मिश्रा द्वारा सिविल डिफेंस एवं आपदा प्रबंधन को और अधिक सुव्यवस्थित, त्वरित एवं निश्चितता के साथ नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना एवं तरीकों के संबंध में पॉवर पॉइंट प्रिजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।  सिविल डिफेंस वॉलेन्टियर्स, स्काउट एवं गाइड्स, होमगार्ड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा ने कहा एक माह में दो फांसी

भारतीय जनता पार्टी इंदौर नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती पदमा भोजे, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार ने बताया कि विगत दिनों मंदसौर में मासूम बच्ची के स्कूल से आते वक्त उसे अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म कर जान से मारने का प्रयास दरिंदो द्वारा किया गया।
नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। मासूम बच्ची के साथ हुई सामूहिक ज्यादती के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलना चाहिए। इस घटना से पूरा देश व प्रदेश आहत है, लोगों में भारी गुस्सा है, हर समाज सड़क पर है, इस संवेदनशील मामले में मासूम बच्ची व परिवार के प्रति के प्रति भारतीय जनता पार्टी की पूरी संवेदना है। पार्टी पूरी तरह बच्ची के परिजनों के साथ खड़ी है। इस बेहद संवेदनशील और दिल दहला देने वाले मामले की सुनवाई न केवल फास्ट ट्रैक कोर्ट में होना चाहिए। बल्कि ऐसा ठोस कदम उठाना चाहिए कि अगर सजा के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति तक पंहुचे तो वहां भी बिना समय गंवाएँ, महापापियों की फांसी की सजा बरकरार रखी जाए। भारतीय जनता पार्टी ईश्वर से कामना करती है कि बच्ची जल्द से जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक जीतू जिराती, अंजू माखीजा व युवा मोर्चा अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार ने भी अपनी बात रखते हुए बच्ची व परिजनों के साथ शीघ्र न्याय मिले, यह मांग करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर इस विभस्त्व कृत्य की ज्यादा से ज्यादा बुराई करते हुए आम जनता के द्वारा एक आंदोलन चलाकर इन नरपिसाचों, महापापियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा की मांग की जाना चाहिए। 
 

देवी अहिल्या के सद्कार्यों को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी


लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि लोक माता देवी अहिल्या की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करने का कार्यक्रम इंदौर शहर के हर वार्ड तथा हर स्कूल में मनाया जाना चाहिए। आज उनके किए कार्यों को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना इस पीढ़ी की जिम्मेदारी है।
श्रीमती महाजन ने यह बात अहिल्योत्सव समिति की हिंदी साहित्य समिति में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। ताई ने कहा कि समिति के कार्यकर्ता हर स्कूल में जाकर प्राचार्य से संपर्क करें तथा उनसे देवी अहिल्या पुण्यतिथि पर समारोह करने तथा उनके किए कार्यों के बारे में विद्यार्थियों को बताएं। हम अहिल्योत्सव को जन जन उत्सव बनाने के लिए प्रत्येक उस व्यक्ति का सहयोग लें जो भले ही सौ रूपए की राशि दे लेकिन उसके मन में अहिल्या देवी के प्रति भाव होना चाहिए। ताई ने सभी सदस्यों को हरित इंदौर अभियान के तहत हर क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हाथ में लेना चाहिए।
अहिल्योत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक डागा ने बताया कि बैठक देवी अहिल्या बाई के पुण्यतिथि समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई थी. बैठक में विभिन्न समितियों के संयोजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. बैठक में विभिन्न संयोजकों ने एक माह तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। बैठक में अजयसिंह नरूका, विनिता धर्म, अनिल भोजे, सरयू वाघमारे, मालासिंह ठाकुर, ज्योति तोमर, युवराज दुबे आदि ने प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। संचालन विनीता धर्म ने किया तथा आभार सुधीर देड़गे ने व्यक्त किया।

नशीला पदार्थ सुंघाकर छात्रा के साथ ट्रेन में छेड़छाड़



पाताल कोट ट्रेन में सवार होकर होशंगाबाद से दिल्ली जा रही एक बीबीए छात्रा के साथ ट्रेन में अश्लील छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने छात्रा को कोई नशीला पदार्थ सुंघाया था। इस कारण छात्रा बेसुध हो गई थी। छात्रा ने बीती देर रात इस मामले की रिपोर्ट जीआरपी हबीबगंज थाने में दर्ज करवाई है।
जीआरपी हबीबगंज थाने के एएसआई आरसी इनवाती ने बताया कि मूलतरू होशंगाबाद की रहने वाली 18 वर्षीय युवती, कल शुक्रवार को होशंगाबाद से पाताल कोट के एस-1 कोच में बैठकर दिल्ली जाने के लिए निकली थी।मंडीदीप स्टेशन निकल जाने के बाद युवती को आभास हुआ कि उसे किसी ने नशीला पदार्थ सुंघा दिया है। नशीला पदार्थ सूंघने के कारण युवती बेसुध हो गई।
एएसआई इनवाती का कहना है कि युवती द्वारा आरोप लगाया गया है कि नशीला पदार्थ सुंघाने के बाद कुछ अज्ञात आरोपियों ने उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ भी की थी। युवती द्वारा इस पूरे घटनाक्रम को फोन पर अपने परिजनों को बताया गया। बाद में परिजनों ने बच्ची के साथ थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई।एएसआई इनवाती का कहना है कि फरियादी 18 वर्षीय युवती की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ करने की धारा 354 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज करने के बाद से अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है।

छात्र-छात्राएँ देश के नव-निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दें



राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि छात्र-छात्राएँ देश के नव-निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये आगे आयें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एनएसएस जैसे सशक्त प्रकल्पों के माध्यम से विद्यार्थियों की विकास में सहभागिता बढ़ायें। राज्यपाल पटेल आज उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने समारोह में विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान कीं और विभिन्न संकायों में मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण-पदक प्रदान किये।
राज्यपाल ने कहा कि ज्ञान के अर्जन में नारी शक्ति नित नई ऊँचाइयों पर विजय पताका फहरा रही है। श्रीमती पटेल ने कहा कि उपनिषद में दीक्षांत उपदेश में सत्य बोलो, धर्म का आचरण करो आदि उपदेशों के बारे में विस्तृत जानकारी समाहित है। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों द्वारा गाँव को गोद लेकर छात्र-छात्राओं को गाँवों में भेजना चाहिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण छात्राएँ शिक्षा प्राप्त करने से वंचित नहीं रहें। इसके लिये ग्रामों में ऐसा वातावरण बनाना है, जिससे हर छात्रा महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करे।
उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने दीक्षांत समारोह में मारवाड़ी पगड़ी और भारतीय परिधान में उपाधियाँ प्राप्त करने आये छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गाउन में विद्यार्थियों का समूह जादूगरों का जमावड़ा लगता था। श्री पवैया ने कहा कि शिक्षा प्राप्त कर उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शिक्षा में वृद्धि करते हुए समाज के नव-निर्माण में योगदान दें। तभी शिक्षा की सार्थकता होगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी आत्म-विश्वासी और नवाचारी बनें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को भी यह देखना होगा कि विश्वविद्यालय से अध्ययन कर निकलने वाले विद्यार्थियों का देश में कितना मान होता है। अकादमिक प्रतिष्ठा अर्जित करने के लिये कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। दीक्षांत समारोह में कुलपति डॉ. एस.एस. पाण्डे ने स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और अनुसंधान के संबंध में जानकारी दी।

फांसी की सजा दिलाने का प्रयास कर रही सरकार

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंदसौर की घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा है कि आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. इनको फांसी की सजा मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है. इस मामले में जांच में पुलिस और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आती है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
गृहमंत्री ने कहा कि यदि कोई लापरवाही सामने आती है तो अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी. अभी इस तरह की चूक सामने नही आई है. उन्होंने कहा कि इंदौर में इलाज जारी है और यदि डॉक्टर कहते हैं तो विदेश में भी इलाज कराया जाएगा. गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे अपराधों से निपटने समाज को आगे आना पड़ेगा. समाज और कानून मिलकर दोषियों को सजा दिला सकते हैं.
वहीं इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में लोग सड़क पर उतर गए हैं. लोग रेपिस्ट को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. मंदसौर सहित पूरे रतलाम अंचल में प्रदर्शन हुए. नीमच के अलावा कई गांव भी बंद रहे. मंदसौर शहर में महिलाओं और बच्चियों का आक्रोश सड़क पर आ गया. सभी ने रेपिस्ट को फांसी देने की मांग की.

किसानों की खुशहाली के लिये केन्द्र व राज्य सरकार प्रतिबद्ध

  


   केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा किसानों एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की खुशहाली के लिये केन्द्र व राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही हैं। दोनों सरकारों ने इस दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। तोमर ग्वालियर जिले की जीवनदायनी कही जाने वाली हरसी कमाण्ड नहरों के जीर्णोद्धार कार्य के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश के जलसंसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि सरकार सिंध नदी पर रतनगढ़ माता मंदिर के समीप बांध बनाकर डबरा व पिछोर क्षेत्र में नई हरित क्रांति लायेगी। 
   हरसी परियोजना के तहत नहरों के जीर्णोद्धार के लिये सरकार ने 55 करोड़ 25 लाख रूपए की राशि मंजूर की है। शनिवार को केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर व प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री डॉ. मिश्र द्वारा पिछोर के समीप स्थित नहर पर जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया गया। मंत्री द्वय ने इसके बाद पिछोर के मंडी प्रांगण में भूमिपूजन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में अयोजित हुए समारोह को संबोधित किया। 
   केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि गुणवत्तायुक्त सड़कों का जाल, गरीब परिवारों की महिलाओं के घर में निरूशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, जरूरतमंदों को मिल रही पक्की छत तथा अन्य सुनियोजित विकास कार्य कराकर सरकार अच्छे दिन आने का सपना पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि मौलिक आवश्यकताओं की वस्तुओं के दामों पर भी सरकार ने पूरा नियंत्रण रखा है। श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति की धाक पूरी दुनिया में स्थापित हुई है। दुनिया के किसी भी एजेण्डे में अब भारत की अनदेखी नहीं हो सकती। आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है। सारी दुनिया भारत के साथ खड़ी है। 
   तोमर ने कहा गरीब से गरीब आदमी सम्मानपूर्वक जीवन जी सके, इसके लिये प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना शुरू की है। केन्द्र सरकार ने वर्ष 2022 तक हर जरूरतमंद को मकान मालिक बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा खुशी की बात है कि प्रदेश सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत मध्यप्रदेश में सिंचाई का रकबा 7 लाख हैक्टेयर से बढ़कर लगभग 45 लाख हैक्टेयर हो गया है। सिंचाई का रकबा 60 लाख हैक्टेयर तक पहुँचाने के लिये मध्यप्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार ने हर प्रतिभावान बच्चे को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिये भी क्रांतिकारी कदम उठाए।  
   उन्होंने इस अवसर पर पिछोरवासियों को भरोसा दिलाया कि पिछोर में महाविद्यालय खोलने के लिये वे मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। तोमर ने डबरा विकासखण्ड के ग्रामीण अंचल में विभिन्न हाईस्कूलों के उन्नयन के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही कहा रतनगढ़ के समीप नया बांध बनने से इस क्षेत्र के किसानों में खुशहाली आयेगी। 

बिजली कर्मचारियों की हडताल पर लगाया एस्मा


चुनावी साल में बिजली के मुद्दे को लेकर गंभीर सरकार ने प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों के हड़ताल, आंदोलन, धरना-प्रदर्शन पर एस्मा लगाकर रोक लगा दी है.प्रदेश में बिजली के भारी-भरकम बिलों से हो रही परेशानी और इसे लेकर जनता में फैले आक्रोश के बीच चुनावी साल में बिजली कंपनियों के अधिकारी-कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं.कर्मचारियों के किसी भी प्रकार के आंदोलन या हड़ताल से मानसून सीजन में बिजली व्यवस्था लडख़ड़ाएं न, इसके लिए सरकार ने यह फैसला किया है।
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 22 जून से अगले तीन महीने तक की अवधि के लिए एस्मा लगाया गया है.इस अवधि में बिजली कंपनियों के अधिकारी-कर्मचारियों की न तो कोई हड़ताल होगी और न ही ऐसी कोई गतिविधि होगी, जिससे कंपनियों के कामकाज पर कोई असर पड़े.गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी छह कंपनियों एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर, मध्यध्पूर्वध्पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों और मप्र पॉवर ट्रांसमिशनध्जनरेटिंग कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी इस प्रतिबंध के दायरे में आएंगे।
खाद्यान्न से जुड़े कर्मचारियों की  हड़ताल पर भी प्रतिबंध
पूरी तरह चुनावी मोड में काम कर रही सरकार ने बिजली के साथ ही अनाज की व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों के हड़ताल-आंदोलन पर भी एस्मा लगाकर रोक लगा दी है.गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उचित मूल्य की दुकानों की सार्वजनिक वितरण प्रणाली और खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अधीन उपार्जन के तहत आने वाले सभी कर्मचारी इस प्रतिबंध के दायरे में रहेंगे।

बलात्कार की घटना मुख्यमंत्री की नाकामी


कांग्रेस सांसद व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया ने प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध व किसानों की आत्महत्याओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को निशाने पर लिया.उन्होंने कहा कि मंदसौर में सात साल की बच्ची से बलात्कार की घटना पुलिस की लापरवाही का परिणाम है.यह घटना सीधे तौर पर मुख्यमंत्री की नाकामी है.क्योंकि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी होती है.सिंधिया ने यह बात शनिवार को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कही.मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए सिधिया ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बुरी तरह चैपट हो गई है.महिलाओं, बच्चियों के साथ अपराध हर जिले व शहर में बढ़ते जा रहे हैं।
महिलाओं के मामले में जमीनी स्तर पर सरकार पूरी तरह से फेल रही है.मंदसौर गोली कांड में सभी पुलिस कर्मियों को क्लीनचिट देने पर सिंधिया ने कहा कि यदि इसमें सभी को क्लीनचिट दी जा रही है तो सवाल यह उठता है कि फिर गोली किसने चलाई.सिंधिया ने कहा कि मंदसौर गोलीकांड और बैरसिया में दबंगों द्वारा दलित को जलाकर मारने की घटना की जांच सीबीआई से कराई जाना चाहिए.सिंधिया ने कहाकि अगले चुनाव में सरकार की एक-एक नाकामी जनता के साथ गिनाई जाएंगी.साथ ही सरकार से जवाब मांगा जाएगा।

उपलब्धियाँ दर्ज कराने वाली बेटियाँ बनेंगी जिलों की ब्राण्ड एम्बेसडर


महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ दर्ज कराने वाली बेटियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिलों में ब्राड एम्बेसडर बनाया जाये.हर साल नये ब्राण्ड एम्बेसडर बने और इन बालिकाओं को विशेष अवसरों पर सार्वजनिक रूप से सम्मानित भी किया जाये.इस आशय के निर्देश आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के क्रियान्वयन पर वात्सल्य भवन में आयोजित कार्यशाला में दिये गये.प्रमुख सचिव महिला बाल विकास  जे.एन. कंसोटिया, आयुक्त महिला एवं बाल विकास डॉ. अशोक कुमार भार्गव तथा भारत सरकार के उप सचिव  अशोक यादव ने कार्यशाला को संबोधित किया.कार्यशाला में प्रदेश के 42 जिलों के अधिकारियों ने सहभागिता की।
प्रमुख सचिव महिला बाल विकास  कंसोटिया ने कहा कि बालिकाओं के प्रति भेदभाव की मानसिकता कठिन चुनौती है.जन-मानस की सोच में बदलाव के लिये लगातार प्रयासरत रहना आवश्यक है.उन्होंने सभी जिलों में गतिविधि कैलेण्डर बनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को जन आंदोलन के रूप में चलाने की आवश्यकता बताई.आयुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने कहा कि बेटियों के लिये श्पराया धन या बोझश् जैसे अठारहवीं सदी की मानसिकता दर्शाने वाले शब्दों का उपयोग न करते हुए सकारात्मक और गौरवान्वित महसूस कराने वाले शब्दों जैसे श्मेरी बेटी मेरी शान, मेरी बेटी मेरा मानश् का उपयोग करना चाहिए और इस भावना को व्यवहार में भी लाना होगा।कार्यशाला में जानकारी दी गई कि भिण्ड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर में शिशु लिंगानुपात में लगातार सुधार परिलक्षित हो रहा है.वर्ष 2021 की जनगणना में देश निश्चित ही बेहतर प्रदर्शन करेगा।

4

देश की अदालतों में बेहतर अधोसंरचना की जरूरत



भारत के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा है कि देश की अदालतों में बेहतर अधोसंरचना की जरूरत है.सभी न्यायालयों में न केवल आवश्यक सुविधाएं हों वरन् वहां का वातावरण भी न्यायालय की गरिमा के अनुरूप हो.मिश्र जबलपुर में नवनिर्मित जिला कोर्ट कॉम्पलेक्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
प्रधान न्यायाधीश मिश्रा ने जबलपुर में नवीन कोर्ट कॉम्पलेक्स के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एशिया की बेहतरीन कोर्टस में शुमार साकेत कोर्ट से जबलपुर कोर्ट कॉम्पलेक्स किसी भी मायने में कमतर नहीं है.प्रधान न्यायाधीश ने इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को बधाई देते हुए कहा कि देश के सभी न्यायालयों में इसी प्रकार की बेहतरीन अधोसंरचना और अत्याधुनिक सुविधाओं की आवश्यकता है.उन्होंने आशा व्यक्त की कि मध्यप्रदेश इस सिलसिले में कदम उठाकर अग्रणी राज्य बनेगा.प्रधान न्यायाधीश ने विश्वास जताया कि न्यायालयों में बेहतर अधोसंरचना स्थापित कर प्रभावी, तीव्र गति और गुणवत्तापूर्ण न्याय सुनिश्चित करने में मध्यप्रदेश समूचे देश के लिए उदाहरण बनेगा.
मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि 192 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित जिला कोर्ट के भव्य भवन का प्रधान न्यायाधीश द्वारा उद्घाटन संस्कारधानी के लिए बेहद महत्वपूर्ण अवसर है.इसकी प्रेरणा स्वयं प्रधान न्यायाधीश मिश्रा की थी और उनके इस विचार को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस श्री हेमंत गुप्ता और पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेन्द्र मेनन द्वारा आगे बढ़ाया गया.मुख्यमंत्री ने कहा कि एडवोकेट्स के लिए फर्नीचर की जरूरतें भी पूरी की जाएंगी. चैहान ने बताया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लगभग तैयार हो चुका है और शीघ्र ही अध्यादेश के जरिए आगे पहल की जाएगी.
इस अवसर पर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश  जस्टिस हेमंत गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.कार्यक्रम में पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेन्द्र मेनन तथा म.प्र.हाई कोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस एस.के. सेठ भी मौजूद थे. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के जज तथा जबलपुर जिला कोर्ट के पोर्टफोलियो जज  जस्टिस आर.एस.झा ने जिला कोर्ट कॉम्पलेक्स का भवन तैयार होने म.प्र. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता और पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेन्द्र मेनन के योगदान का उल्लेख किया.उन्होंने इस सिलसिले में महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव तथा डिट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.के.सिंह सैनी तथा एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों की ओर से हासिल सहयोग को भी महत्वपूर्ण बताया.जिला जज चन्द्रेश खरे ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया.कार्यक्रम का संचालन न्यायिक मजिस्ट्रेट अनु सिंह ने किया.डिट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.के. सिंह सैनी ने आभार माना।

स्व-सहायता समूह चलायेंगे सरकारी राशन की दुकान


 सार्वजिनक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित राशन दुकानों के संचालन में अनियमितता की शिकायतों को नियंत्रित करने के लिए महिला स्व-सहायता समूहों को राशन दुकान संचालन का कार्य सौपा जा रहा है.इसी कड़ी में अलिराजपुर जिले में कुल 298 उचित मूल्य दुकानों में से 41 दुकानें स्व-सहायता समूहों को सौंपी गई हैं तथा 87 अन्य दुकानों को समूहों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है.
इस प्रयोग से राशन दुकानों से सामग्री के वितरण में वृद्धि बढ़ रही है.साथ ही, प्रत्येक स्व-सहायता समूह को प्रति-माह 8400 रूपये की आय (कमिशन) प्राप्त हो रही है, जो समूह की आय का अतिरिक्त स्रोत बन गई है.जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले के 6 विकासखण्ड अलिराजपुर की 13, सोंडवा की 5, चंद्रशेखर आजाद नगर की 4, कढ़ीवाड़ा की एक, जोबट की 13, उदयगढ़ की 6 दुकानों की जिम्मेदारी महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपी जा चुकी है.अन्य 87 दुकानें सौंपने की प्रक्रिया जारी है

शुक्रवार, 29 जून 2018

बोर्ड परीक्षाओं की जानकारी सी.एम. डेशबोर्ड पर


स्कूल शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मिलकर सीएम डेशबोर्ड तैयार किया है. इस डेशबोर्ड पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणामों का विश्लेषण प्रदेश स्तर से स्कूल स्तर तक किये जाने की सुविधा उपलब्ध है. सीएम डेशबोर्ड पर सभी जानकारियाँ बालक-बालिकावार, वर्गवार, शासकीय और अशासकीय विद्यालयवार उपलब्ध करवाई गई हैं.
मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रति वर्ष आयोजित कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 20 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं. हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम के विश्लेषण के आधार पर द्वारा सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता बनाये रखने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर आवश्यक कदम उठाये जाते हैं.  बोर्ड परीक्षा परिणाम के विस्तृत अध्ययन और विश्लेषण का कार्य पिछले कुछ वर्षों से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आॅफ लाइन संपादित किया जा रहा था. लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा इस कार्य के लिये आॅनलाइन सीएम डेशबोर्ड की परिकल्पना की गई और उसका क्रियान्वयन शुरू किया गया है. विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सरकारी स्कूलों को अकादमिक दृष्टि से सुदृंढ़ बनाने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने विमर्श पोर्टल तैयार किया है. इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी अपनी जिज्ञासाओं और समस्याओं को साझा कर समाधान प्राप्त कर रहे हैं. विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण विषयों पर वीडियो, मेरिट में आने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएँ और विगत वर्षों के प्रश्न-पत्र और मॉडल उत्तर छात्रों के लिये उपलब्ध करवाये गये हैं. यह सुविधा मिलने से विद्यार्थी विषय वस्तु को आसानी से समझ रहे हैं. विमर्श पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा किये जा रहे नवाचारों को भी साझा किया गया है. इसके अलावा, शिक्षा कार्य से जुड़े शिक्षाविदों के विचारों को भी पोर्टल पर प्रदर्शित किया गया है. विमर्श पोर्टल के माध्यम से सरकारी स्कूल अपना स्व मूल्यांकन प्रतिमाह कर कर रहे है.

क्षय रोगियों को मिलेगी 13 लाख तक की नि:शुल्क दवा

पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत  मनोरमा राजे क्षय चिकित्सालय में टीबी की नवीन औषधि बीडाक्वीलीन  (एक्स डीआर मरीजों हेतु) इंदौर जिले के प्रथम मरीज को क्षेत्रीय संचालक डॉक्टर लक्ष्मी बघेल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एच. एन.नायक, डॉ सलिल भार्गव  (विभागाध्यक्ष टीबी चेस्ट विभाग),  द्वारा खिलाकर शुभारंभ किया गया. 
शासन द्वारा नि:शुल्क प्रदाय इस औषधि की कीमत प्रति मरीज 13 लाख रुपए हैं. इस कोर्स में 186 गोलियों का कोर्स रहेगा जो मरीज को 6 माह में पूर्ण करना होगा. मरीज का इलाज आरंभ करने के पूर्व नोडल डी आर टीबी कमेटी द्वारा मरीज का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न जांच करने के उपरांत शासन के दिए गए निर्देशानुसार योग्य मरीज को यह उपचार दिया जाएगा, जिसमें मरीज को 15 दिवस डॉट प्लस साइड मनोरमा राजे क्षय चिकित्सालय पर भर्ती होना अनिवार्य होगा जहां पर मरीज की इलाज पूर्व सभी जांच एवं दवाइयां खाने के देखरेख की जाएगी.
इंदौर  जिला क्षय अधिकारी डॉ विजय छजलानी द्वारा बताया गया कि जो क्षय रोगी प्राथमिक स्टेज में क्षयरोग की दवाइयों का पूर्ण कोर्स नहीं लेते हैं उन्हें एमडीआर , एक्सडीआर टीबी होने की संभावना अधिक होती है जिसका इलाज लगभग 16 से 18 महीनों का होता है अत: प्राथमिक स्टेज वाले क्षय रोगियों से अपील है कि वह अपना 6 माह का कोर्स बिना अवरोध पूर्ण करें जिससे एमडीआर, एक्सडीआर टीबी होने से बचा जा सके.
 मनोरमा राजे क्षय चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर विजय अग्रवाल ने बताया कि उक्त दवाइयां भारत सरकार द्वारा 2025 तक क्षय रोग नियंत्रण की दशा में कारगर साबित होगी. आगे की कड़ी में डॉक्टर विजय अग्रवाल अधीक्षक (एमआर टीबी हॉस्पिटल)ने बताया कि एमडीआर प्लस के जो रोगी है जिन पर दवाइयों का असर नहीं हो रहा है उन रोगियों के लिए बिडाक्वीलीन  दवाई काफी असरदार होगी उन्होंने आगे बताया कि काफी मात्रा में टीबी से होने वाली मृत्यु को रोका जा सकेगा.
डॉक्टर विजय छजलानी 
जिला क्षय अधिकारी इंदौर 
मोबाइल नंबर 9827 247600

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार



पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर  हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा धोखाधड़ी एवं ठगी जैसी आपराधिक गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर मोहम्मद युसुफ कुरैशी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच टीम का गठन किया गया. इस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही कर लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे फरार आरोपी को ग्वालियर में धरदबोचा.
लोन दिलाने के नाम पर कई वर्षों से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच इंदौर थाने में अपराध दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिरों के माध्यम से आरोपियों की पतारसी के लिए सघन अभियान चलाया. आरोपी अखिलेश मुदगल को कोटेश्वर कॉलोनी ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से लोगों को लोन दिलाने का आश्वासन देकर अन्य शुल्कों के रूप में रुपया वसूलता था तथा उसका एक अन्य साथी मनोज भतकारिया के आईडी प्रूफ का इस्?तेमाल कर धोखाधड़ी एवं ठगी करता था. आरोपी मनोज भतकारिया भी ग्वालियर का निवासी है. दोनों मिलकर लोगों से ठगी करते थे. क्राइम ब्रांच टीम इंदौर द्वारा मनोज भतकारिया को भी ग्वालियर उसके निवास पर जाकर धरदबोचा. आरोपी मनोज भतकारिया ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि वह ग्वालियर में फल और जूस का ठेला लगाता है उसने अपना एटीएम कार्ड एवं पिन नंबर दो वर्ष पूर्व आरोपी अखिलेश मुदगल को दिये थे. अखिलेश जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था उनसे पैसे डलवाने के लिए वह मनोज भत?कारिया के बैंक खाते का उपयोग करता था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

अवैध खनन के प्रकरणों में वाहन राजसात करें : चौहान



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीब को उसका जायज हक मिले. इसके लिए सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर प्रयास किए गए हैं. योजनाओं का क्रियान्वयन इस तड़प के साथ किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति इनके लाभ से वंचित नहीं रहे. क्रियांवयन पंचायत स्तर तक प्रशासनिक कसावट के साथ हो. इसकी नियमित मानीटरिंग की जाए. लापरवाही के प्रकरणों में कठोर कार्रवाई की जाए.
 चौहान ने अवैध खनन के प्रकरणों में वाहन नीलामी की कार्रवाई करने और महिलाओं पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगामी पर्वों और मौसम के दृष्टिगत अग्रिम कार्ययोजना बनाएं. चौहान आज मंत्रालय में संभागायुक्त और महानिरीक्षक पुलिस की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में मुख्य सचिव बी.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक आर.के. शुक्ला भी मौजूद थे.  
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संबल योजना गरीबी दूर करने का सबसे प्रभावी प्रयास है. योजना का लाभ हर जरूरतमंद को मिले इसके लिए सजगता और सक्रियता के साथ योजना की मानीटरिंग की जाए. उन्होंने कहा कि योजना क्रियान्वयन कार्य की वे स्वयं प्रतिदिन समीक्षा करेंगे. योजना का सीएम डैशबोर्ड बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब की आवश्यकताओं को पूरा करना ही गरीबी दूर करने का सबसे प्रभावी तरीका है. संबल योजना का क्रियान्वयन व्यापक स्तर पर करने के लिए जरूरी है कि आम आदमी योजना को भलीभांति समझें. इसके लिए व्यापक स्तर पर सभी प्रचार माध्यमों का उपयोग किया जाए. इसमें कोई कोर-कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए. 
उन्होंने फ्लेट रेट विद्युत और बकाया बिल समाधान योजना की समीक्षा की. विद्युत कनेक्शन के नामांतरण कार्य के लिए स्टाम्प शुल्क की बाध्यता को समाप्त करवाने के लिए कहा. संबल निगरानी समिति सदस्यों को योजना के एम्बेसडर के रूप में स्थापित किया जाए. विद्युत बिल पंजीयन शिविरों में और मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में समिति सदस्यों को शामिल करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस वर्ष उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले, द्वितीय और अंतिम वर्ष के अध्ययनरत छात्रों की फीस भी सरकार भरवा रही है. इस संबंध में व्यापक स्तर पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी जाए. 
उपार्जन राशि का शीघ्र भुगतान करायें
मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूँ, चना और मसूर उपार्जन कार्य ऐसे किसान जिनका किन्हीं कारणवश उपार्जन पोर्टल पर दर्ज नहीं हो सका है. उन प्रकरणों का परीक्षण स्वयं संभागायुक्त करें. उनके प्रतिवेदन के आधार पर छूट गये किसानों को दर्ज करने के लिए पोर्टल खुलवाया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि व्यवस्था से केवल वास्तविक किसान ही लाभान्वित हो. साथ ही गेहूँ खरीदी की राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए. 
कानून एवं व्यवस्था सुदृढ़ रखे
मुख्यमंत्री  ने मंदसौर की घटना के अपराधियों को जल्द से जल्द दण्ड प्राप्त हो इसके लिए सजगता के साथ प्रयासों की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि आगामी समय में पर्वों के दृष्टिगत संवदेनशील कार्य प्रणाली के साथ व्यवस्थाएं की जाए. हर हाल में साम्प्रदायिक सौहार्द्र को सुनिश्चित किया जाए. प्राकृतिक आपदाओं की आशंका के दृष्टिगत अग्रिम कार्ययोजना बनाई जाए, जिसमें राहत और बचाव के समुचित प्रबंध हो. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के प्रकरणों में वाहन जप्त कर नीलामी की कार्रवाई की जानी चाहिए. इसी तरह असामाजिक तत्वों के विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाए. विगत दिनों की गई कार्रवाई के सकारात्मक परिणामों का उल्लेख भी किया. उन्होंने सायबर क्राईम और सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी की जरूरत बताई. मादक पदार्थों के व्यापार को रोकने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा. 

गरीबी भाषण से नहीं, ठोस नीतियों से हटती है: गुप्ता


गरीबी भाषण से नहीं, सरकार द्वारा बनायी जाने वाली ठोस नीतियों से हटती है. राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात वार्ड-47 में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना में असंगठित श्रमिकों के कार्ड वितरण कार्यक्रम में कही. वार्ड-47 के 4 हजार असंगठित श्रमिकों को योजना के स्मार्ट कार्ड वितरित किए गए.
गुप्ता ने कहा कि सरकार ने गरीबी हटाने के लिए सबसे पहले एक रुपए किलो गेहंू, चावल और नमक देने की शुरूआत की. प्रदेश में लगभग 6 करोड़ लोगों को यह सुविधा मिल रही है. इसके बाद मुख्यमंत्री कन्यादान, निकाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अनेक योजनाएं और संबल योजना के माध्यम से गरीबी के अभिशाप को हटाने का पुख्ता इंतजाम किया गया है. योजना में शामिल परिवारों के बच्चों की फीस सरकार भरेगी. इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. गर्भवती महिलाओं को 4 हजार रुपये, प्रसव पर 12 हजार रुपए दिए जाएंगे. दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख और सामान्य मौत पर 2 लाख रुपए तथा अपंगता पर एक लाख रुपए मिलेंगे. अंत्योष्ठी के लिए 5 हजार रुपए दिए  जाएगे. बिजली का बिल 200 रुपए महीना लगेगा. पुराना बिल माफ कर दिया जाएगा. गुप्ता ने बताया कि योजना शहर के सभी व्यक्ति पात्र होंगे जो आयकर दाता नहीं हैं और शासकीय सेवा में नहीं है. इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे.

कैलेंडर के अनुसार संकुल, ब्लाक और जिला स्तर पर होंगी क्रीड़ा प्रतियोगिताएं



तकनीकी शिक्षा और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि कैलेंडर के अनुसार संकुल, ब्लाक और जिला स्तर पर क्रीड़ा प्रतियोगितायें करवाएं. जोशी ने शालेय क्रीड़ा गतिविधियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कहा कि कोई समस्या हो, तो मुझसे सीधे बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ खुले दिमाग से कार्य करें.
जोशी ने कहा कि सितौलिया और रस्सीकूद कम संसाधनों में भी करवा सकते हैं. क्रीड़ा अंशदान की राशि से प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग मिलकर खेल गतिविधियां करवाएं. जोशी ने विभिन्न जिलों से आए व्यायाम शिक्षकों की शंकाओं का समाधान भी किया. इस दौरान आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
विद्यार्थियों से बात
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने माडल स्कूल, भोपाल में क्लास रूम में पहुंचकर विद्यार्थियों से बात की. उन्होंने अतिथियों को बुके के स्थान पर बुक देने की शुरूआत की कहानी भी बतायी. जोशी ने कहा कि इसकी प्रेरणा हमारे शिक्षक ने ही दी. जोशी ने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक पेड़ को बचाने और स्वच्छता को अपने जीवन से जोड़ेंने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन गरीब बच्चों को जरूर पढ़ाएं.

दरिंदगी करने वाले को नहीं छोड़ेंगे: शिवराज


 मध्यप्रदेश के मंदसौर में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह के मामलों में उच्चतम और उच्च न्यायालय में भी फास्ट ट्रैक कार्यवाही होनी चाहिए, ताकि इस तरह के अपराध करने वालों को फांसी की सजा शीघ्र दी जा सके.   उन्होंने कहा कि दरिंदगी करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा, उसे फांसी की सजा दिलाई जाएगी.
चौहान ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा क बलात्कार के मामलों में हमने प्रदेश में फास्ट ट्रैक अदालत में कार्यवाही करने के प्रावधान किये हैं.  उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय से भी इस प्रकार के प्रावधान करने का अनुरोध किया है, ताकि इस तरह के अपराध करने वाले आरोपियों के खिलाफ शीघ्र अदालती कार्यवाही कर उन्हें शीघ्र फांसी की सजा दी जा सके. उन्होने कहा कि ये दरिंदे धरती पर बोझ हैं, ये धरती पर जीवित रहने के लायक नहीं हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दर्दनाक घटना है, हम पीड़ित परिवार के साथ हैं और पीड़िता की हालत पर लगातार ध्यान दे रहे हैं. उसकी हालत में सुधार हो रहा है और मैं डाक्टरों के संपर्क में हूं. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. इस मामले को फास्ट ट्रैक अदालत में चलाया जाएगा और हम यह सुनिश्चत करेंगें कि आरोपी को शीघ्र फांसी की सजा दिलाई जा सके. 
उल्लेखनीय है कि मंदसौर में 26 जून को आठ वर्षीय बालिका का स्कूल से बाहर से अपहरण करके 20 वर्षीय युवक ने उसके साथ बलात्कार किया और उसे जान से मारने की कोशिश करते हुए बेहोशी की हालत में झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी इरफान नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मंदसौर में लोगों ने इस घटना के खिलाफ कल शहर बंद रखा था.  मंदसौर के स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने भी घटना की निंदा करते हुए आरोपी युवक को फांसी की सजा देने की मांग की. मध्य प्रदेश की विधानसभा में 12 वर्ष से कम उम्र की नाबालिग बालिकाओं से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फांसी के सजा देने का प्रावधान करने वाला विधेयक सर्वसम्मति से पिछले साल पारित किया जा चुका है.


80 लाख की शराब बुलडोजर चलाकर की नष्ट


मध्यप्रदेश के खरगोन के डाबरिया क्षेत्र में आज प्रशासन द्वारा जिले भर से जब्त की गई 80 लाख रुपए की करीब 40 हजार लीटर देशी-विदेशी शराब को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया. जिले पहली बार इतनी बडी मात्रा मे शराब का नष्टीकरण किया गया. इस अवसर पर कलेक्टर शशिभूषण सिंह, एसपी डी कल्याण चक्रवर्ती भी भारी प्रशासनिक अमले के साथ मौजूद थे. जिले के थानों मे भारी मात्रा मे जप्त शराब होने से पुलिस परेशान थी. इस कार्यवाही में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त की गई 30 हजार लीटर और आबकारी विभाग द्वारा जब्त 10 हजार लीटर शराब की बोतलों को बुलडोजर चलाकर नष्ट की गई. एएसपी अंतरसिह कनेश ने बताया भारी मात्रा मे थानो मे जप्त शराब होने पर करीब 80 लाख रुपए की 40 हजार लीटर जप्त शराब को नष्ट किया गया. कलेक्टर शशिभूषण सिह ने मीडिया को बताया कि अवैध शराब को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी. जिले में यह पहला मौका है जब इतनी मात्रा में शराब को नष्ट किया गया है.

पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग में करोड़ों के घोटाले

 कांग्रेस की सरकार बनने पर बिजली विभाग के अनुबंधों की कराई जाएगी जांच
कांग्रेस विधायकों की चल रही समानांतर विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग में करोड़ों के घोटाले हुए हैं, इसके सबूत उनके पास हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो बिजली विभाग के सभी अनुबंधों की जाचं की जाएगी. प्रदेश की जनता को सस्ती बिजली दी जाएगी.
 नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में साढ़े चौदह साल से भाजपा की सरकार है और साढ़े बारह साल से  शिवराजसिंह चौहान मुख्यमंत्री है. इन सालों में प्रदेश लगातर हर मूलभूत मानकों में गिर रहा है, मगर मुख्यमंत्री को इसकी चिंंता नहीं है, उन्हें इस बात की चिंता है कि रेत और अन्य माफिया किस तरह आगे बढ़े. उनका एक मूलमंत्र हो गया है, खाओ और खाने दो. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान को भ्रष्ट अधिकारियों, भ्रष्ट मंत्रियों और भाजपा के भ्रष्ट नेताओं ने घेर रखा है. मुख्यमंत्री स्वर्णिम मध्यप्रदेश की बात करते हैं, लेकिन कुपोषण,  मातृ व शिशु मृत्युदर को रोकने में प्रदेश अब भी असफल ही रहा है. उन्होंने कहा कि 2003 से मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा ही सदन में पेश नहीं किया है, इस बार पोल खुल जाती, इसलिए सरकार ने सदन नहीं चलने दिया.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनी तो बिजली विभाग के सभी अनुबंधों की जांच कराई जाएगी. प्रदेश की जनता को सस्ती बिजली दी जाएगी. रेत खनन को लेकर उन्होंने कहा कि मंत्री रामपाल और विजय पाल खुद इसमें लिप्त हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग में करोड़ों का घोटाला हुआ है, मेरे पास इसके सबूत हैं. एमपी आनलाईन, ई-टेंडरिंग में भी जमकर घोटाला हुआ है.
समानांतर सदन में कांग्रेस विधायकों ने भी सरकार के खिलाफ जमकर आरोप लगाए. वरिष्ठ विधायक बाला बच्चन ने विस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे तेज धावक से ज्यादा तेज हमारी विधानसभा दौड़ी है. सत्तापक्ष खुद सदन नहीं चलाना चाहता है और ढिकरा विपक्ष पर फोड़ता है. वहीं सुंदरलाल तिवारी ने कहा कि शिवराजसिंह चौहान को मामा कहलाना अच्छा लगता है, मगर भांजियों की रक्षा नहीं करते. उन्होंने मंदसौर में बलात्कार की शिकार बालिका को लेकर कहा कि बालिका को तुरंत विमान से दिल्ली ले जाकर इलाज कराना चाहिए.   कांग्रेस विधायक गिरीश भंडारी ने आरोप लगाया कि सदन संसदीय मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के इशारे पर चला है. उन्हें मिश्रा को असंसदीय मंत्री बताया. विधायक महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने विधानसभा अध्यक्ष डा.सीताशरण शर्मा की निंदा की और कहा कि उनके कार्यकाल में सदन सरकार के इशारे पर ही चला है.
अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष का संवैधानिक अधिकार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष का संवैधानिक अधिकार है. इसके तहत हमने सदन में अविश्वास प्रस्ताव दिया, मगर सरकार ने इसे प्रस्तुत ही नहीं किया और सदन समाप्त कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे सरकार और उसके मंत्री कुछ छिपाना चाहते थे. वे नहीं चाहते थे कि विपक्ष अपनी बात को सदन में रखे और उनकी पोल खुले. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि पुराने विधानसभा में होटल बनाए जाने के लिए जिस कंपनी को ठेका दिया जा रहा है, वह गुड़गांव की कंपनी है और उस कंपनी के बारे में जांच पड़ताल की जाए तो असल चेहरा सामने आ जाएगा.

छिंदवाड़ा कलेक्टर से आयोग ने मांगा प्रतिवेदन

बुजुर्ग से पलंग लेकर बरामदे में लिटाने की घटना
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में बुजुर्ग मरीज से पलंग लेकर बरामदे में लिटाने के मामले को गंभीरता से लिया है. आयोग ने इस मामले में कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा है. 
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में इलाज करा रहे दो बुजुर्ग मरीजों के पलंग दूसरे मरीज को देकर इन्हें बाहर बरामदे में लिटाने के मामले में संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाडा एवं कलेक्टर छिंदवाड़ा से प्रतिवेदन तलब करते हुए पूछा है कि दोनों बुजुर्गों की उचित देखभाल, ईलाज एवं भरण पोषण के संबंध में क्या कार्यवाही की जा रही है.
अफसर कहते हैं बारिश आए तो कर दो छुट्टी
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला बालाघाट के दजीर्टोला प्राथमिक स्कूल भवन में दरार आने पर स्कूल 11 साल से पेड़ के नीचे लगने के मामले में संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मामले में कलेक्टर बालाघाट एवं खनिज अधिकारी बालाघाट से प्रतिवेदन तलब करते हुए जानना चाहा है कि क्या एचसीएल मलाजखंड की खदान में ब्लास्टिंग से स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हुआ है. यदि हां तो तो संबंधित के विरूद्ध एवं स्कूल भवन की मरम्मत, उपयोग योग्य बनाने हेतु क्या कार्यवाही की गई. नवीन और सुरक्षित स्कूल भवन की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु क्या कार्यवाही की गई है. कब तक स्कूल सुविधा प्रारम्भ हो सकेगा.
इलाज में लापरवाही से नवजात की मौत
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने बालाघाट जिला अस्पताल में लापरवाही के कारण नवजात की मौत होने के मामले में संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट से प्रसूता के अस्पताल में भर्ती होने के समय से डिस्चार्ज करने तक की केसशीट की प्रति सहित प्रतिवेदन मांगा है. 
पत्नी को जोतने को मजबूर आदिवासी 
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला धार के ग्राम देलमी में आदिवासी किसान शंकर द्वारा बैल की जगह अपने पत्नी आनंदीबाई को जोतने के मामले में संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मामले में कलेक्टर धार से प्रतिवेदन मांगा है.
सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने इन्दौर में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक मंदसौर से पंजीबद्ध अपराध, आरोपी की गिरफ्तारी, पीडिता की डाक्टरी जांच एवं नि:शुल्क ईलाज तथा अनुसंधान का प्रगति प्रतिवेदन पन्द्रह दिवस में मांगा है.
शूटिंग प्रकरण में कार्यवाही न होना
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कालिया सोत शूटिंग प्रकरण में कार्यवाही न होने के मामले में संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल से 15 दिवस में प्रतिवेदन तलब कर जानकारी चाही है कि आहत किस दिनांक को अस्पताल में भर्ती किया गया था. क्या आहत बोलने, कथन देने में सक्षम है. आहत किस दिनांक व समय से कथन देने में सक्षम हुआ है. पुलिस, अनुसंधान अधिकारी ने आहत के कथन के लिए किस दिनांक और समय पर डॉक्टर को आवेदन दिया है.

मानसिक रोगी महिला को अगवा कर किया बलात्कार


राजधानी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में दिमागी रूप से कमजोर एक महिला को अगवा कर उसके साथ बलात्कार किए जाने की घटना सामने आई है. महिला के साथ इस शर्मनाक वारदात को अंजाम एक पन्नी बिनने वाले दिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 
गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार बैरागढ़ निवासी 35 वर्षीय महिला, मूलत: करेली नरसिंहपुर की रहने वाली है. वह अपनी मां के साथ रहकर मेहनत-मजदूरी का काम करती है.  करीब दस दिन पूर्व चेतक ब्रिज अंडरब्रिज के नीचे रहकर पन्नी बिनने का काम करने वाले सांगा उर्फ शांतालाल ने महिला को बहला फुसला कर उसे अपने साथ ले आया. अपने निवास पर शांतालाल ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.  पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला मानसिक रोगी है. पीड़िता की इसी मजबूरी का फायदा उठाकर शांताराम ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि बीते 26 जून को पीड़िता की मां ने बैरागढ़ थाने में अपनी बेटी के साथ हुई ज्यादती की शिकायत दर्ज कराई थी. बैरागढ़ थाने में जीरो पर कायमी कर  केस डायरी गोविंदपुरा पुलिस को सौंपी है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपी शांताराम को गिरफ्तार कर लिया गया. 
मंगलसूत्र छीनकर भागे मोटर साइकिल सवार
कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार  सुनीता पैदल अपने घर जा रही थी. नेवरी मंदिर के पास पहुंचने पर दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने सुनीता का मंगलसूत्र छीन लिया. इसके बाद दोनों आरोपी चलती बाइक से फरार हो गए.  पुलिस का कहना है कि लूटे गए मंगलसूत्र की कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है. मामला दर्ज करने के बाद से अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
हत्या के प्रयास का मामला किया दर्ज 
शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के अनुसार मोहम्मद शफीक की शिकायत पर हमजा अंसारी और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.  पुलिस का कहना है कि मोहम्मद शफीक बीती रात को पैदल अपने घर जा रहा था. कृष्णांचल काम्प्लेक्स के पास हमजा अंसारी अपने साथियों के साथ कार से पहुंचा. शफीक को पैदल जाता देखकर हमजा ने जानबूझकर उसे तेज टक्कर मार दी. पुलिस का कहना है कि टक्कर लगने से शफीक बुरी तरह घायल हुआ है. उसको इलाज के लिए शासकीय हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी हमजा और उसके साथियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा देश में अग्रणी


मध्यप्रदेश की न्यायिक सेवा देश में अग्रणी है. हमारे यहां न्याय को विज्ञान की कसौटियों पर रखने की परंपरा आदिकाल से रही है.
मध्यप्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी एवं एफएसएल के संयुक्त तत्वाधान में प्रशिक्षण एवं विचार आदान प्रदान हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  दिनेश चंद्र सागर ने कहा कि न्याय को विज्ञान की कसौटियों पर परखने की परंपरा आदि काल से प्रचलित है, हालांकि उस समय के तौर तरीके उतने सटीक नहीं थे. वर्तमान भौतिक और तकनीकी युग के समाज में अपराधियों द्वारा सुनियोजित और योजनाबद्ध तरीके से ऐसे अपराध किये जा रहे है, जिससे कि बिना तकनीक और विज्ञान का सहारा लिये ऐसे अपराधों का ना तो उचित अनवेषण संभव और ना ही पीड़ित को उचित न्याय दिलाने और अपराधों की रोकधाम में समाज को संदेश देने की मंशा ही पूरी हो सकती है. ऐसी परिस्थिति में उचित और वैज्ञानिक तरीके से किए जाने वाले अनुसंधान में एफएसएल वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है और उनके द्वारा किये गये वैज्ञानिक तरीके से किये गये अन्वेषण के आधार पर जब न्यायालय किसी उचित निष्कर्ष पर पहुंचता है, तभी हम समाज में साबित कर पाते है कि कोई भी निर्दोष सजा का भागीदार नहीं होगा और कोई भी दोषी जेल की सलाखों से बाहर नहीं रह पाएगा. इस वैज्ञानिक और उचित अन्वेषण के संक्रिया में एक छोटे से छोटे कर्मचारी से लेकर एक बडेÞ से बड़े दायित्ववान प्राधिकारी के सदप्रयासों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. 
कार्यशाला में जिला न्यायाधीश एस.के. शर्मा ने अभिव्यक्त किया कि तीन दिन की कार्यशाला में एफएसएल सागर के विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी से निश्चित तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे न्यायिक अधिकारीगण लाभांवित होंगे और वर्तमान में बढ़ती हुई तकनीकी एवं वैज्ञानिक सहभागिता के वातावरण में उससे संबंधित तकनीक के आधार पर निष्कर्षित साक्ष्य सामग्री का आश्रय लेकर न्यायिक अधिकारी उचित निर्णय पारित कर सकेंगें जिससे कि समाज में जो न्यायिक संस्थाओं के प्रति लोगों का भरोसा और विश्वास है वह कायम रहेगा. उन्होंने सही समय पर न्याय देने के लिये पुलिस और वैज्ञानिकों से इस सहयोग की अपेक्षा की है कि अन्वेषण के साथ तैयार किये गये प्रतिवेदन अविलंब न्यायालयों को प्रेषित हों. 

स्कूलों के विकास में सीएसआर फंड का उपयोग हो


स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि सरकारी स्कूलों के विकास में जन-भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रणाम पाठशाला विद्यालय उपहार योजना चलाई जा रही है. इसके अच्छे परिणाम भी मिले हैं. प्रदेश में कापोर्रेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) फण्ड का उपयोग सरकारी स्कूलों के विकास और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बेहतर तरीके से किया जा सकता है. 
स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर शाह मंत्रालय में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में सीएसआर फंड में करीब 500 करोड़ रुपए की राशि होती है. इस राशि के बेहतर उपयोग के लिए उन्होंने राज्य-स्तर पर समिति गठित किए जाने की बात कही. बताया गया कि प्रणाम पाठशाला उपहार योजना में पिछले कुछ माहों में करीब 6 करोड़ 25 लाख की राशि जन-भागीदारी से एकत्र की गई है. इस राशि का उपयोग सरकारी स्कूलों के विकास के लिए किया जा रहा है. सीएसआर फण्ड का उपयोग शालाओं में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, ओवरहेड टैंक, खेल मैदान का विकास, शाला भवन का पुनर्निर्माण, पुस्तकालय का विकास और विज्ञान प्रयोगशाला के विकास में मुख्य रूप से किया जा सकता है.
बताया गया कि प्रदेश में कक्षा-1 से 12 तक के करीब एक लाख 20 हजार सरकारी स्कूल हैं और इनमें करीब 92 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी, आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत, एम.डी. ट्रायफेक विवेक पोरवाल और संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र लोकेश जाटव उपस्थित थे.

वकील पर हमले के विरोध में हड़ताल


राजधानी में एक वकील को कार से कुचलकर जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भोपाल के वकील आज दोपहर के बाद बेमियादी हड़ताल पर चले गए.
भोपाल बार एसोसिएशन के  पदाधिकारियों ने बताया कि वकील मोहम्मद सफीर खान की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों की जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक भोपाल जिले के वकील काम पर नहीं लौटेंगे.  वकील पर हत्या के प्रयास के मामले में स्टेट बार कमेटी के चेयरमेन एडवोकेट शिवेन्द्र उपाध्याय ने भोपाल के वकीलों की हड़ताल का समर्थन किया है. एडवोकेट शिवेन्द्र उपाध्याय ने भोपाल बार एसोसिएशन को विश्वास दिलाया है कि अगर पुलिस वकील के हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो प्रदेशभर के वकील इसका विरोध करेंगे. एडवोकेट मोहम्मद सफीर खान पर जानलेवा हमले की खबर मिलते ही वकीलों में सुबह से ही भारी आक्रोश था. वकीलों ने आज इस घटना के विरोध में बैठक भी की और इसके बाद हड़ताल पर जाने का फैसला लिया. उल्लेखनीय है कि एडवोकेट मोहम्मद सफीर खान पर बीते गुरुवार रात को शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में हजमा अंसारी एवं उनके साथियों ने कार से तेज टक्कर मारकर हत्या करने का प्रयास किया था. टक्कर लगने से एडवोकेट सफीर खान बुरी तरह जख्मी हुए, उनको इलाज के लिए फ्रैक्चर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुरुवार, 28 जून 2018

सफलता का मुख्य सूत्र है मल्टीपल रिवीजन




 आठ वर्षों तक एक निजी कंपनी में मानव संसाधन प्रबंधक के रूप में कार्यरत रहने के बाद अपने परिजनों द्वारा प्रोत्साहित किये जाने पर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी प्रारंभ की और मात्र डेढ़ वर्षों के परिश्रम से न केवल सफलता प्राप्त की अपितु अखिल भारत में दूसरी रेंक प्राप्त की यह फिल्मी पटकथा सी लगती है, लेकिन बिल्कुल सच्ची कथा है और इसकी नायिका है चार वर्ष के बच्चे की माता अनुकुमारी. 
एमबीए तक शिक्षित अनु ने यह सिद्ध किया कि यदि आपमें प्रतिभा हो और आप सही दिशा में परिश्रम करें तो आप देश की सर्वोच्च परीक्षा में सफल होकर आईएएस अधिकारी बन सकते हैं. ये बातें शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ में यूपीएससी की परीक्षा के बारे में जानकारी लेने आई छात्राओं से कॅरियर सेल की टीम के सदस्यों प्रीति गुलवानिया, अंतिम मौर्य, जयप्रकाश सोलंकी, डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताई. डॉ. चौबे ने छात्राओं को यूट्यूब पर उपलब्ध अनुकुमारी के इंटरव्यू के वीडियो की जानकारी देते हुए बताया कि करीब एक घंटे के व्याख्यान में उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के विचार की उत्पत्ति से लेकर इस स्वप्न के साकार होने तक की अपनी यात्रा का बेबाकी से उल्लेख किया है. उनकी आशंकाएं, डर, भ्रम और फिर क्रमश: उत्पन्न होता आत्मविश्वास, तैयारी में आता निखार आदि के बारे में जानते हुए कोई भी नया विद्यार्थी अपने लिए एक रास्ता बना सकता है और उस पर चलकर वह भी अपनी मंजिल प्राप्त कर सकता है. अनुकुमारी ने एनसीईआरटी, संदर्भ पुस्तकें, मानक पुस्तकें, यू-ट्यूब, इंटरनेट आदि का उपयोग किया. लिखने का अभ्यास किया. किताबों के हाशियो में महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट किया. हाइलाइटर की सहायता से मुख्य बातों को किताबों में हाइलाइट किया ताकि उन्हें रिवीजन में मदद मिल सके. उनका मुख्य मंत्र यह है कि किसी एक विषय पर बीस किताबें पढ़ने की अपेक्षा उस विषय की किसी एक स्टेण्डर्ड किताब को बीस बार पढ़ें. मल्टीपल रिवीजन सफलता का मुख्य सूत्र है.
 उन्होंने अपनी तैयारी बिना किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट को नियमित रूप से ज्वाइन नहीं किया, बल्कि सेल्फ स्टडी से इतनी बड़ी सफलता प्राप्त की.  इन दिनों कॅरियर सेल द्वारा प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता के मार्गदर्षन में पदचिह्न श्रृंखला प्रारंभ की गई है, जिसके  अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के सफल युवाओं की कहानी बताकर क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए दिशा सुझाई जा रही है. इसमें ग्यानारायण शर्मा, राहुल मालवीय, सलोनी शर्मा द्वारा सहायता की जा रही है. 
यह एप बहुत साइंटिफिक तरीके से बनाया गया है. और अलग अलग भागों में क्लासिफाइड है. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार बेसिक, एडवांस एवं प्रोफेशनल इंग्लिश सीख सकते हैं. अनेक उदाहरणों द्वारा बातों को समझाया गया है. विद्यार्थी इस तरह के अन्य एप्स की जानकारी के लिए कॅरियर सेल में प्रीति गुलवानिया, अंतिम मौर्य, जयप्रकाश सोलंकी, सलोनी शर्मा, किरण वर्मा, ग्यानारायण शर्मा, उमेश राठौड़, राहुल मालवीय से संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

चोर के पेट से निकलवाया मंगलसूत्र



मध्यप्रदेश के जबलपुर की डिफेंस कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय वृद्धा जो कि घर के आंगन में लेटी हुई थीं, के गले से मंगलसूत्र झपटकर मोटर सायकिल सवार दो लुटेरे भाग खड़े हुए. बुजुर्ग महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने सिविल लाईन्स थाने में रिपोर्ट की. घटना की शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक कुमार शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक  एस. के. शुक्ला के मार्गदर्शन में थाने के स्टाफ ने तत्काल कार्यवाही करते हुए लुटेरों के भागने के रास्ते पर पीछा कर घेराबंदी की और लुटेरों को धर दबोचा. पुलिस की घेराबंदी देखकर एक लुटेरे ने पकड़े जाने के पहले ही मंगलसूत्र मुंह में डालकर निगल लिया. पुलिस ने मंगलसूत्र निगलने वाले सूरज कुमार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर सर्जन डॉक्टर के द्वारा सर्जरी करवाकर पेट से सोने का एक पेंडेंल एवं सात मोती निकलवाकर जब्त किए. पूछताछ में पता चला कि उनके द्वारा उपयोग में लायी गई मोटर सायकिल भी चोरी की थी जिसे जब्त किया गया. पकड़े गए आरोपियों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है. दोनों ही आरोपी लूट और चोरी के मामलों में कुछ दिन पूर्व ही जेल की सजा काटकर आए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया. पुलिस अधीक्षक शशिकांत शु?ला ने इस सफलता के लिए सराहना की एवं 10 हजार रुपए के नगद पुरस्कार की घोषणा भी की. 

नकबजन गिरोह के सदस्य गिरफ्तार


राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक नकबजन गिरोह का पदार्फाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस गिरोह के चार आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब तीन लाख रुपए कीमत का चोरी का माल बरामद किया है.
भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान रविशंक उर्फ राजू पिता बाबूलाल उम्र 37 वर्ष निवासी होशंगाबाद, रोहन वासुदेव पिता मुन्नालाल वासुदेव उम्र 19 वर्ष निवासी भोपाल और दो नाबालिगों के नाम शामिल हैं. आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए तीन दो पहिया वाहन और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए सामान की कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी गई है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ताई ने सरपंचों से पूछा ' कितने पैसे मिले और क्या काम कराए '


आपकी पंचायत को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत अब तक कितनी राशि आवंटित हुई है और इस राशि से आपने क्या - क्या काम करवाए हैं? जो कार्य पूर्ण हो गए है उनका लोकार्पण हुआ अथवा नहीं. सामुदायिक भवन के उपयोग के बाद वहां कचरा निपटान की व्यवस्था की है? ध्यान रहे वहां गंदगी नहीं होना चाहिए. 
ये वे प्रश्न थे जो लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने जिला पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित 21 सरपंचों से किए. ये सभी गांव अनुसूचित जाति के अंतर्गत के आरक्षित थे. इन्हें केंद्र सरकार द्वारा 20 - 20 लाख रूपए का आवंटन हुआ है.  महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार पंचायत तक हर गाँव का खयाल रख रही है और यह बैठक भी मैंने इसीलिए बुलाई है ताकि यह मालूम चल सके कि गांवों में इस राशि का समुचित उपयोग हुआ है अथवा नहीं. 
ताई एक - एक सरपंच से स्वयं मुखातिब हुई और हर छोटी बात की जानकारी ली. दो पंचायतों में 20 लाख के स्थान पर 10 लाख की राशि ही मिली है, इस पर महाजन ने कहा कि केन्द्र के पैसे की जवाबदारी मैं लेती हूँ. इन पंचायतों को शेष राशि जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी. बैठक में 21 सरपंचों में से 16 सरपंच बैठक में मौजूद थे, जिसमें 9 महिलाएं भी थी. आपने अधिकारियों से यह भी पूछा कि शेष सरपंच क्यों नहीं आए हैं. उन्हें बीमारी और गमी के कारण बताए गए जिससे वे संतुष्ट हुई. अधिकतर सरपंचों ने प्राप्त राशि से सड़कों का निर्माण किया था. दो जगह सामुदायिक भवन बनाए गए हैं, इस पर ताई ने कहा कि सामुदायिक भवन का उपयोग होने के बाद उसकी सफाई की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना जरूरी है. इस हेतु भवन उपयोगकर्ता से शुल्क भी लिया जाना चाहिए. 
श्रीमती महाजन ने सभी सरपंचों से कहा कि आप अपने गाँव में वृहद वृक्षारोपण का कार्य हाथ में लें. इस बैठक में सांवेर से गौतमपुरा तक 96 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित की जा रही 34 किमी सड़क के क्षेत्र में आ रहे गावों के सरपंचों को भी बैठक में बुलाया था. उन्होंने इन सभी सरपंचों, अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों से कहा कि आप सब मिलकर इस निमार्णाधीन सड़क के दोनों ओर वृक्षारोपण का कार्य हाथ में लेने के निर्देश दिए. इस हेतु उन्होंने चंदू माखीजा को कार्य देखने के लिए अधिकृत भी किया. बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष देवराजसिंह परिहार, विधायक राजेश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष कविता पाटीदार, चंदू माखीजा, रामस्वरूप मूंदड़ा व अरविन्द उपाध्याय के साथ जिला पंचायत की सीईओ नेहा मीणा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे. 

एमबी पॉवर से सरकार के गैर कानूनी करार का सवाल उठाएंगे अजय सिंह: आलोक अग्रवाल

आलोक अग्रवाल 


आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से पूछा है कि क्या वे यह प्रश्न उठाएंगे कि 5 जनवरी 2011 को शिवराज सरकार ने एमबी पॉवर से गैरकानूनी समझौता किया और जिससे जनता के 585 करोड़ रुपए लूटे गए? क्या वह यह समझौता रद्द कर दोषियों को जेल भेजने की मांग करेंगे? उन्होंने कहा कि वैसे संभवत: उन्हें जानकारी होगी कि एमबी पॉवर कंपनी कमलनाथ की बहन नीतू पुरी की है.  अग्रवाल ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. 
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ महज दो दिनों के लिए रस्मी विधानसभा सत्र बुलाकर लोकतंत्र का गलाघोंट रही है, वहीं कांग्रेस भी बीते 15 सालों में विधानसभा के भीतर मुद्दों पर भाजपा को घेरने में पूरी तरह नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि असल में कांग्रेस और भाजपा के बीच नूराकुश्ती ही चल रही है और दोनों पार्टियां समझती हैं कि वे जनता को लंबे समय तक भ्रम में डाले रखेंगी. लेकिन ऐसा है नहीं. जनता अब इन दोनों पार्टियों की हकीकत को समझ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें सबक सिखाएगी. 

सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कहा अपराध नहीं हो रहे कम

 कांग्रेस ने दूसरे दिन भी चलाया सामांतर सदन, काली पट्टी बांधकर किया विरोध
विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश न होने से खफा कांग्रेस विधायकों ने आज दूसरे दिन भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. विधायकों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस के समानांतर सदन में ऊर्जा, उद्यानिकी सहित अन्य विभागों में हुए करोड़ों के घोटालों को लेकर विधायकों ने सरकार को आड़े हाथ लिया और जनता के बीच पहुंचकर सरकार के घोटालों को उजागर करने की बात कही.
कांग्रेस विधायक आज भी काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे. बुधवार की तरह उन्होंने आज भी समानांतर सदन चलाया और भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. आज विधायक अपने हाथों पर काली पट्टी बांधे हुए थे.  कल की ही तरह यादवेन्द्र सिंह ने आज भी आंखों, मुंह और कानों पर पट्टी बांधकर अध्यक्ष की भूमिका का निर्वाह किया. राजनगर के विधायक विक्रम सिंह नातीराज ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है. सरकार मस्त है और प्रशासन मौन. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने भ्रष्टाचार के कीर्तिमान बनाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उद्यानिकी विभाग में करोड़ो के घोटाले हुए, मगर कार्रवाई किसी पर नहीं हुई. उन्होंने कहा कि उद्यानिकी विभाग के अलावा सभी विभागों का यही हाल है, जहां पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ है.
विधायक हिना कांवरे ने कहा कि राज्य सरकार ने मात्र दिखावे के लिए दो रुपए किलो चावल और एक रुपए किलो गेहूं की योजना लागू की. इससे प्रदेश पर 530 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ डाला गया. जबकि असलियत यह है कि यदि सभी बीपीएल धारियों को भी इस दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता तो प्रदेश पर 5030 करोड़ का बोझ आता. हिना ने कहा कि पात्रता पर्ची ही लोगों को नहीं बांटी गई. वहीं भाजपा नेताओं को लाभ देने के लिए सोसायटी एक्ट में संशोधन की कोशिश की गई,  जिसका कांग्रेस ने विरोध किया.
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक जीतू पटवारी ने सरकार पर प्रदेश के कर्ज के बराबर ऊर्जा क्षेत्र में घोटाले का आरोप लगाते लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2003 की तुलना में 25 प्रतिशत कम बिजली उत्पादन हो रहा है. कोयले की कृत्रिम कमी बताकर महंगी बिजली खरीदी जा रही है. हालत यह है कि 13 रुपए प्रति यूनिट का भुगतान करने के बाद भी बिजली नहीं ली जा रही है. दूसरी ओर जनता पर फिक्स चार्ज लगाकर इस कमी की पूर्ति की जा रही है. पटवारी ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित विभाग के आला अधिकारियों पर सीधे आरोप लगाए.
भाजपा की बैठक में आईएएस, गर्माया मामला
भाजपा विधायक दल की बैठक में आईएएस अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को यह करना सही लगता है तो वे कांग्रेस विधायकों की बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, प्रमुख सचिव कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, श्रम, लोक निर्माण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और गृह विभाग के प्रमुख सचिव को भेजें. अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर इन अधिकारियों से कांग्रेस विधायक चर्चा करेंगे.
मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने भाजपा विधायक दल की बैठक में अधिकारियों द्वारा प्रजेन्टेशन दिए जाने को लेकर पत्र लिया और कहा कि वे इसकी शिकायत डीओपीटी को करेंगे. उन्होंने पत्र में लिखा है कि आपने पिछले 15 सालों में विधानसभा के साथ-साथ पूरे शासन-प्रशासन की गरिमा एवं मर्यादा को तार-तार कर दिया है. उन्होंने आईएएस अधिकारियों का विधायक दल की बैठक में जाना शासकीय सेवा नियमों का उल्लंघन भी बताया और इसकी आलोचना की.
बावरिया ने कहा अंग्रेजों से ज्यादा खराब लोकतंत्र शिवराज सरकार में
कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया भी इस समानांतर सदन में पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में हिटलरशाही चल रही है. मध्यप्रदेश में अंग्रेजों से भी ज्यादा खराब लोकतंत्र मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के राज में है. उन्होंने कहा कि यहां जनरल डायर के जमाने से भी खराब लोकतंत्र है. बावरिया काफी देर तक कांग्रेस विधायकों के साथ बैठे रहे. इस मौके पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल भी उपस्थित थे.


शादी का झांसा देकर युवती से किया बलात्कार


राजधानी में एक युवक ने फेसबुक पर युवती से दोस्ती की और बाद में उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ बलात्कार किया. युवती को जब यह पता चला कि युवक ने दूसरी युवती के साथ शादी कर ली है, तो थाने जाकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
बजरिया थाना पुलिस के अनसुार युवती की शिकायत पर अमित कुमार निवारिया निवासी होशंगाबाद के खिलाफ बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. युवती का आरोप है कि फेसबुक के जरिए उसकी मुलाकात अमित के साथ हुई थी, जो समय रहते प्यार में बदल गई. शादी का झांसा देकर आरोपी अमित ने युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया. पुलिस का कहना है कि अमित, उसे अपने साथ लेकर बजरिया स्थित होटल संजय गया था. यहां पर एक रात रुककर  अमित ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था.
पुलिस का कहना है कि अमित की नौकरी लग जाने के बाद वह भोपाल छोड़कर चला गया था. कुछ दिन पूर्व  युवती ने फेसबुक के जरिए पता चला कि अमित की किसी दूसरी लड़की के साथ शादी हो गई है. इसके बाद जब युवती ने अमित से फोन पर बात की, तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद युवती ने  थाने पहुंचकर अमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद से आरोपी अमित की तलाश शुरू कर दी गई है.

राजधानी में सैक्स रैकेट पकड़ा, तीन गिरफ्तार


राजधानी  के शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित और माल के सामने के एक अपार्टमेंट में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस सेक्स रैकेट में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुंबई की पुरानी कालगर्ल द्वारा यह रैकेट संचालित किया जा रहा था.
शाहपुरा पुलिस के अनुसार औरा माल के सामने एक फ्लेट में देह व्यापार चलने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर बीती देर रात को पुलिस ने छापा मारा. यहां देह व्यापार का संचालन मुंबई की एक पुरानी कालगर्ल द्वारा किया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि औरा माल के सामने स्थित रोजमैरी अपार्टमेंट के फ्लैट में यह देह व्यापार चलाया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि इस सेक्स रैकेट को मुंबई की पुरानी कालगर्ल जिसकी उम्र करीब  42 वर्षीय महिला है संचालित कर रही थी. पुलिस द्वारा फ्लैट में दी गई दबिश के दौरान एक 17 वर्षीय किशोरी और एक 19 वर्षीय युवती को हिरासत में लिया गया. साथ ही बबलू नामक युवक को भी मौके पर से रंगे हाथ पकड़ा गया है.  पुलिस का कहना है कि इस सेक्स रैकेट में लिप्त 42 वर्षीय महिला और राहुल नामक आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार महिला द्वारा कवांरी लड़कियों और विधवा महिलाओं से यह कार्य कराया जाता था. कंवारी लड़कियों से वह अपने फ्लेट में ही देह व्यापार कराती थी, जबकि विधवा महिलाओं को वह ग्राहकों के यहां भेज दिया करती थी. 
बना रखा था वाट्स एप ग्रुप
पुलिस के अनुसार हीरानगर मुंबई की रहने वाली इस पुरानी कालगर्ल ने देह व्यापार के संचालन के लिए बकायदा वाट्स एप ग्रुप बना रखा था.इस पर वह हर रोज नई-नई लड़कियों के फोटो अपलोड किया करती थी. बाद में ग्राहक महिला के पर्सनल वाट्सएप पर चर्चा कर कीमत और स्थान तय करता था. पुलिस के अनुसार महिला द्वारा करीब 6 माह से यह व्यापार चलाया जा रहा था. महिला के पास से मुंबई के कुछ लोगों के नंबर भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है, संगठन लड़ाता है, कार्यकर्ता की चिंता करें

 विधायक जिले की सभी सीटों पर जीत का दें जोर, प्रभारी मंत्री तीन दिन तक रहें प्रभार वाले जिलों में
भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. विधायकों और मंत्रियों को साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि वे कार्यकर्ता को साधें, उसे समझें. कार्यकर्ता की चिंता करें, क्योंकि भाजपा में कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ता है और संगठन चुनाव लड़ाता  है.
प्रदेश में नाराज कार्यकर्ताओं को चुनाव के पहले मनाने का काम अब राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने विधायकों और मंत्रियों को दिया है. संगठन को लगातार मिल रही कार्यकर्ता की नाराजगी की शिकायतों के बाद राजधानी में विधानसभा सत्र के समाप्त होने के बाद एक दिन भाजपा विधायकों को रोका गया और संगठन की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल ने इन्हें सख्त निर्देश दिए कि वे किसी भी तरह से कार्यकर्ता ही उपेक्षा न करें. रामलाल ने विधायकों को निर्देश दिए कि वे खुद जिलों का प्रवास कर रहे हैं और वहां की टोली से चर्चा भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है, उसका महत्व होता है. संगठन चुनाव लड़ाने का काम करता है. अपने कार्यकर्ताओं की संपूर्ण चिंता करना हमारा स्वभाव रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि हर बूथ पर 5 मोटर साइकिल वाले कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं. उन्होंंने कहा कि हमें अपनी जेब में 14-15 साल में जो कार्य किए हैं, उनके आंकड़े रखना होगा और जनता को बताना होगा कि हमने या हमारी सरकार ने ये काम किए हैं. विधायकों से कहा कि वे अपने प्रभार वाले जिलों में 2 से 3 दिन का प्रवास करें और समस्याओं को निपटाएं. 
हथियार चलाएंगे नहीं तो मैदान मारेंगे कैसे
विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि आपके पास बेशुमार हथियार हैं. सीना तानकर गर्व के साथ आगे बढ़ो इतनी सी बात समझने की है कि यदि हम हथियार चलाएंगे नहीं तो मैदान मारेंगे कैसे? उन्होंने विधायकों से कहा कि अपने क्षेत्र में 24 घंटे काम में जुट जाएं, गरीबों के साथ कोई न कोई काम करें, लोग आपके साथ जुड़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि में तीन महीने याने 90 दिन तक अब चैन से नहीं बैठूंगा और न ही आप लोगों को चैन से बैठने दूंगा. लोगों के बीच जाएं और योजनाओं की जानकारी दें, उन्हें बताएं हमने क्या किया.

एनएचएम के संविदा डाटा एंट्री आपरेटर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे 4 से


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्य करने वाले डाटा एंट्री आपरेटर अपनी मांगों को लेकर 4 जुलाई से तीन दिन तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो आपरेटर मुख्यमंत्री निवास पर भूख हड़ताल करेंगे.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डाटा एंट्री आपरेटर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि वर्ष 2007-08 से पूर्व से कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डाटा एंट्री आपरेटरों के साथ विभाग द्वारा प्रारंभ से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. आपरेटरों को मूलभूत सुविधाओं, जैसे सम्मानजनक वेतन आदि से वंचित रखा गया, जबकि शासन के अन्य विभाग जैसे शिक्षा, पंचायत, पीडब्ल्यूडी आदि में डाटा एंट्री आपरेटर, कम्प्यूटर आपरेटर का वेतन लगभग 18 हजार रुपए से ज्यादा है. 
सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी 5 जून की नियमिति करण नीति जारी होने के बाद भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डाटा एंट्री आपरेटरों का वेतन कलेक्टर दर पर प्रस्तावित कर दिया गया, जो कि शासन द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन है तथा मुख्यमंत्री द्वारा संविदा कर्मचारियो को नियमित कर्मचारी के वेतन का 90 प्रतिशत वेतन देने के आदेश की अवहेलना है. 
यादव ने बताया कि इस कारण डाटा एंट्री आपरेटर संघ  द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी संविदा डाटा एंट्री आपरेटर 4  से 6 जुलाई तक लगातार 3 दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. 4 जुलाई को विभाग के मुखिया मिशन संचालक को ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु एनएचएम आफिस भोपाल मे बड़ी संख्या मे एकत्रित होगे. संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि यदि उक्त हड़ताल के बाद भी विभाग द्वारा उनकी मांगे नहीं मानी गई तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त संविदा डाटा एंट्री आपरेटर  मुख्यमंत्री के निवास पर जाकर क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ करेंगे.

बुधवार, 27 जून 2018

सभी जिले निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए तैयार रहें


ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम जाँच में सावधानी बरतें 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलों के कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को आज ईवीएम, वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग के लिये एक वर्कशॉप में ट्रेनिंग दी गई. वर्कशॉप का शुभारंभ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने दीप जलाकर किया. वर्कशॉप में ईवीएम बनाने वाली कम्पनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल), बेंगलुरु के मध्यप्रदेश के जिलों में तैनात को-आॅर्डिनेटर, सुपरवाइजर भी उपस्थित थे.
वर्कशॉप को संबोधित करते हुए सलीना सिंह ने कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा आम निर्वाचन के लिये सभी जिलों को अभी से तैयारिया शुरू कर देनी चाहिये. चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी हों, इसकी जिम्मेदारी जिला कलेक्टर और निर्वाचन अमले की है. निर्वाचन के दौरान एक छोटी-सी गलती या त्रुटि पूरे चुनाव को प्रभावित करती है. चुनाव आयोग के निदेर्शों का पालन पूरी तत्परता से होना चाहिये. इसमें समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा  जाए. निर्वाचन संबंधी निदेर्शों की जानकारी अधीनस्थ अमले को भी दी  जाए. जिलों का निर्वाचन अमला पूरी निष्पक्षता और ईमानदारी से कार्य करे, यह सुनिश्चित करना जिला कलेक्टरों का काम है. निर्वाचन प्रक्रिया में कठिनाई या समस्या होने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय अथवा चुनाव आयोग से मार्गदर्शन लिया जा सकता है.
 सलीना सिंह ने निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि वे चुनाव आयोग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत रहेंगे, इसीलिये पूरी गंभीरता से कार्य करना होगा. जब भी ट्रेनिंग हो, उसमें अवश्य शामिल हों. पुलिस अधीक्षक से मिलकर डिप्लॉयमेंट प्लान तैयार करवायें. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अनेक ऐसे अवसर भी आते हैं जब कठोर निर्णय लेना पड़ते हैं, इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व निभाने वाले कलेक्टर तैयार रहें. श्रीमती सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में इस बार नई वर्जन ट-3 की ईवीएम का इस्तेमाल होगा, वहीं सभी 230 निर्वाचन क्षेत्र में वीवीपैट का भी उपयोग होगा.
श्रीमती सिंह ने कहा कि जिलों में मतदाता जागरूकता के लिये स्वीप गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी. शीघ्र ही जिलों में ईवीएम के अलावा मतदाताओं को वीवीपैट से परिचित करवाने के लिये प्रचार रथ पहुँचेंगे, उन्हें जिले के कोने-कोने तक पहुँचायें. श्रीमती सिंह ने बताया कि जिलों को उपलब्ध करवाई जा रही ईवीएम ओर वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग निर्वाचन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है. अभी तक 10 जिलों में एफएलसी का कार्य शुरू हो चुका है, शेष जिले भी इसके लिये तैयारी करें. तेरह जिलों के अलावा जिन जिलों ने मतदान केन्द्रों का युक्ति-युक्तकरण नहीं किया है, उसे शीघ्र करवायें. आर.ओ. तथा ए.आर.ओ. तथा निर्वाचन संबंधी स्टॉफ की कमी वाले जिले अपना प्रस्ताव शीघ्र भेजें. वोटर लिस्ट पूरी तरह शुद्ध एवं पारदर्शी होना चाहिये. सभी जिलों में बीएलओ डोर-टू-डोर अवश्य पहुँचें. दिव्यांगजनों के लिये मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई  जाए. मध्यप्रदेश के सभी जिले चुनाव के लिये अनुकूल वातावरण बनाने में जुट जाएं.

एफएलसी की ट्रेनिंग
कर्नाटक के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  वी. राघवेन्द्र और नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर अतीक अहमद सिद्दीकी ने ईवीएम और वीवीपैट (वोटर वेरीफायबल आॅडिट ट्रेल) की विस्तृत जानकारी दी. श्री वी. राघवेन्द्र ने बताया कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित एवं विश्वसनीय है. इसे तकनीकी विशेषज्ञों की समिति से पूरी जाँच-पड़ताल के बाद भेजा जाता है. उन्होंने ईवीएम के उपयोग के संबंध में विधिक प्रावधानों की जानकारी भी दी. राघवेन्द्र ने ईवीएम के साथ प्रयुक्त होने वाली बैलेट और कंट्रोल यूनिट के उपयोग की भी जानकारी दें. उन्होंने बताया कि पारदर्शी निर्वाचन के लिये वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है. राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों को वीवीपैट की भली-भाँति जानकारी दी जाना चाहिये.  सिद्दीकी ने ईवीएम ओर वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग की सूक्ष्मता से जानकारी दी. दोनों मशीनों के उपयोग करने की विधि का प्रस्तुतिकरण भी हुआ.

सभी योजनाओं के लक्ष्य जल्द ही पूरा करें


अनुसूचित जाति कल्याण राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा है कि योजनाओं का लक्ष्य जल्द ही पूरा करें. उन्होंने कहा कि आगामी समीक्षा बैठक 15 जुलाई के आसपास की जाएगी. आर्य मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम मर्यादित की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में उपाध्यक्ष भुजबल अहिरवार और प्रबंध संचालक विनोद कुमार उपस्थित थे.
आर्य ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना और सावित्री बाई फूले स्व-सहायता समूह योजना की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने पिछले और इस वित्तीय वर्ष में दिये गये लक्ष्यों पर किए गए कार्य की जानकारी हासिल की. आर्य ने लक्ष्य पूरा न करने वाले जिलों को शो-काज नोटिस देने को कहा. आर्य ने लक्ष्य पूरा न होने वाले जिला कलेक्टरों को भी अवगत करवाने के निर्देश दिए. इसी प्रकार उन्होंने अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से भी कारण जानने के लिए पत्राचार करने के निर्देश दिए. प्रति सप्ताह पत्रक में जानकारी भेजने और आनलाइन साफ्टवेयर प्रक्रिया के जरिये जानकारी प्राप्त करने की कार्यवाही जल्द पूरी करने को कहा.
राज्य मंत्री आर्य ने कहा कि अधिकारी रूचि लेकर प्रकरण बनाए और स्वीकृत करवाए. अगर बैंकों में किसी प्रकार की दिक्कत आए तो लिखित में विभाग को सूचित करें. साथ ही, अधिकारी आदेश और निदेर्शों का अध्ययन करते रहें.

युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त


मप्र युवा कांग्रेस में भी अब पांच कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। इसमें पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के पुत्र अजीत बौरासी भी शामिल हैं.  कांग्रेस ने गुजरात के बाद मध्यप्रदेश में कार्यकारी अध्यक्षों की व्यवस्था को लागू किया है. पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय  में चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए और इसके बाद महिला कांग्रेस में पांच कार्यकारी अध्यक्ष बनाई गईं. युवा कांग्रेस में भी इसी तरह पांच कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं, जिनमें बालाघाट के नितिन भोज, उज्जैन के अजीत बौरासी, जबलपुर के प्रशांत दुबे, होशंगाबाद के हर्षित गुरू और इंदौर के पवन जायसवाल शामिल हैं. युकां प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी का कहना है कि कार्यकारी अध्यक्षों के बीच जोन के मुताबिक काम बांटा जाएगा.

10 हजार के ईनामी ठग को किया गिरफ्तार



राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दस हजार रुपए के ईनामी ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश के अलावा अन्य कई जिलों में चार सौ बीसी के मामले दर्ज थे.
भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान संजय वर्मा पिता माखनलाल वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नावदा थाना टोकखुर्द देवास, के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी संजय मुख्यत: धोखाधड़ी करने वाली यूएसके इंडिया लिमिटेड चिटफंड कम्पनी का मुख्य कर्ताधर्ता है. आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 100 से अधिक धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए उस पर दस हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है. पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

प्रत्याशियों से कहा बूथ स्तर के पदाधिकारियों तक पहुंचें

 आप ने प्रत्याशियों को दिया प्रशिक्षण
प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित करने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की जमीनी तैयारी का काम शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में बुधवार को गांधी भवन में हाल ही में घोषित किए गए सभी 20 विधानसभा प्रत्याशियों और उनकी कोर टीम के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर का संचालन दिल्ली से आए आम आदमी पार्टी के प्रदेश आईटी और सोशल मीडिया प्रमुख अरविंद झा ने किया. 
शिविर में प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार, व्यवहार, जनसंपर्क, सांगठनिक ढांचे आदि के आगामी कार्यक्रमों के अलावा मुद्दा आधारित राजनीति और आम जनता के लगातार संपर्क में रहने तक के विषय में गहन विचार-विमर्श किया गया. शिविर के दौरान प्रत्याशियों से उनके विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों की जानकारी ली गई. प्रत्याशियों के टीम विस्तार, जनता से सतत संपर्क, समस्याओं के सकारात्मक हल के विषय में बातचीत की गई. 
शिविर के दौरान सोशल मीडिया एवं आईटी सेल के प्रमुख अरविंद झा ने प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार के विभिन्न कार्यों के लिए समयबद्ध ढंग से काम करने और बूथ स्तर तक पार्टी के पदाधिकारियों के पास पहुंचने की हिदायत दी. उन्होंने बताया कि आज से प्रत्याशियों की विभिन्न टीमों के प्रशिक्षण का काम शुरू हो रहा है और यह लगातार जारी रहेगा. विधानसभा प्रत्याशी की टीम को सीधे प्रदेश और राष्ट्रीय टीम से जोड़ा जाएगा और सभी तरह के प्रचार को समयबद्ध ढंग से किया जाएगा. 
प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अमित भटनागर, प्रदेश संगठन मंत्री एवं भोपाल जोन के प्रभारी पंकज सिंह, प्रदेश संगठन सचिव एवं इंदौर जोन के प्रभारी युवराज सिंह, प्रदेश संगठन सचिव एवं ग्वालियर जोन के प्रभारी हिमांशु कुलश्रेष्ठ, प्रदेश संगठन सचिव एवं जबलपुर जोन के प्रभारी मुकेश जायसवाल, उज्जैन जोन के प्रभारी इंद्र विक्रम सिंह के अलावा सभी प्रत्याशी एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. 
नियंत्रित व्यवहार करने की दी सीख
इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने प्रत्याशियों को नियंत्रित व्यवहार से लेकर अधिकतम समय जनसंपर्क में रहने के लिए जरूरी टिप्स दिए. उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से मंडल अध्यक्ष का काम तकरीबन पूरा कर लिया गया है. अब पार्टी बूथ लेबल पर अपनी कमेटियां बना रही है और इस काम को जुलाई अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. यह काम जिन विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है, वहां प्रत्याशी की ही देखरेख में होगा.

सत्र समाप्ति के बाद भी कांग्रेस ने चलाया समानांतर सदन

 सरकार के खिलाफ की नारेबाजी,  कहा अविश्वास प्रस्ताव लेकर जाएंगे जनता के बीच
मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र भले ही मंगलवार को खत्म हो गया, मगर कांग्रेस ने आज भी विधानसभा परिसर में समानांतर सत्र चलाया. इस दौरान कांगे्रस विधायकों ने सरकार पर जमकर हमला बोला और लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप भी लगाया. कांग्रेस विधायकों के इस रुख को देखते हुए विधानसभा परिसर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. 
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा न कराए जाने और डेढ़ दिन में सदन की कार्यवाही समाप्त कर दिए जाने के विरोध में कांगे्रस विधायकों ने आज समानांतर विधानसभा चलाई. सुबह 11 बजे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर पहुंचे. वहां पर सीढ़ियों पर वे बैठ गए. इस दौरान विधायकों ने हाथों में काली पट्टी बांधे रखी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पांच साल का हिसाब भी मांगा.  कांग्रेस विधायकों ने खुलकर सरकार पर आरोप लगाए और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को हकीकत से वाकिफ करा देगा. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि प्रदेशभर में जनता के बीच जनसभा कर सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कर उनके घपले और घोटालों को उजाकर किया जाएगा. 29 जून के बाद सभी कांग्रेस विधायक, कांग्रेस नेता जनता के पास जाएंगे और भाजपा के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को षडयंत्रकारी तरीके से विधानसभा में चर्चा करने से रोकने की कहानी को बताएंगे. उन्होंने कहा कि जनता को यह भी बजाया जाएगा कि अविश्वास प्रस्ताव में क्या था, जिससे सरकार ने डरकर पहले तो मानसून सत्र को छोटा रखा और फिर डेढ़ दिन में उसे समाप्त कर दिया गया.
यादवेन्द्र सिंह को बनाया अध्यक्ष, बांधी आंख पर पट्टी
कांग्रेस के सामानांतर सदन में कांग्रेस विधायक यादवेन्द्र सिंह को अध्यक्ष बनाया गया. उन्हें सबसे ऊंची सीढ़ी पर बैठाया गया और उनके आंख पर पट्टी बांधकर विधायकों ने सरकार पर जमकर हमला बोला. यादवेन्द्र सिंह के मुंह पर कागज लगाकर उनके कानों में ईयर फोन लगा दिया गया था, जिसके चलते समानांतर सदन में वे पूरे समय आकर्षण का केन्द्र भी रहे.
सरकार घोषणा करती है, क्रियांवयन  नहीं
मुख्य सचेतक रामनिवास रावत ने कहा कि सरकार केवल घोषणाएं करती है, घोषणाओं का क्रियांवयन वह नहीं करती. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों के हित में कई घोषणाएं की, मगर उन घोषणाओं का क्रियांवयन नहीं किया, जिसके चलते किसानों को खुदकुशी करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि विधानसभा में जनहित के मुद्दों पर चर्चा हो. जनहित के मुद्दों पर चर्चा से बचने के लिए सत्रों को लगातार छोटा किया गया, फिर उन्हें जल्द ही समाप्त कर दिया गया. 
व्यापमं की तरह ई-टेंडरिंग घोटाले की हो रही लीपापोती
विधायक मुकेश नायक ने ई-टेंडरिंग घोटाले के मुद्दे को कांग्रेस की समानांतर विधानसभा में उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि देश को डिजिटल इंडिया बनाने का अभिमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक जुमला है, जिसकी असलियत क्या है यह हाल ही में प्रदेश में हुए ई-टेंडरिंग घोटाले ने उजागर कर दी है. व्यापमं महाघोटाले के बाद यह दूसरा बड़ा घोटाला है. इस घोटाले को लेकर भी सरकार की नीयत और नीति यह बता रही है कि सरकार इसे दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि इस घोटाले को व्यापमं घोटाले की तरह की दबाया जाएगा. नायक ने आरोप लगाया कि दिलीप बिल्डकान का करोड़ों का  एम्पायर ई-टेंडरिंग गड़बड़ी से ही बना है. इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए. वहीं कांगे्रस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि ई-टेंडरिंग घोटाले में मुख्यमंत्री के नजदीकी ठेकेदार को उपकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी ने घोटाले को पकड़ा, उसी को छुट्टी पर भेज दिया, जबकि दस टेंडरों में टेंपरिंग के सबूत है.

सखी ने तबस्सुम को दिखाई जीने की राह

बच्चे के साथ ट्रेन के नीचे लेटने वाली तबस्सुम चाहती है जीना
बुरहानपुर जिले के नेपानगर में विगत दिनों पुष्पक एक्सप्रेस के सामने अपने डेढ़ माह के बेटे के साथ लेटकर आत्महत्या  का प्रयास करने वाली मुंबई निवासी तबस्सुम को मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना ने ससम्मान जीने की राह दिखाई है. अब वह अपने दुधमुंहे बच्चे को पढ़ाकर काबिल बनाने का लक्ष्य लेकर जीना चाहती है.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली तबस्सुम का विवाह मुंबई निवासी मोहम्मद साजिद के साथ हुआ था. शादी से पहले तबस्सुम अपनी सौतेली मां सरवरी बाई से परेशान थी और शादी के बाद पति मोहम्मद साजिद द्वारा गर्भावस्था में ही तलाक दिए जाने के कारण परेशान थी. इसी परेशानी से निजात पाने के लिए नेपानगर रेल्वे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस के सामने पटरियों पर अपने दुध मुंहे बच्चे को लेकर लेट गई थी. पूरी ट्रेन तबस्सुम और उसके बच्चे के ऊपर से निकल गई, लेकिन वह बच गई. तबस्सुम और उसके बच्चे को खरोंच तक नहीं आई.
रेल्वे पुलिस द्वारा तबस्सुम को वन स्टॉप सेंटर 'सखी' भेजा गया. इस सेंटर द्वारा महिला बाल विकास की घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए उषा किरण योजना संचालित की जाती है. तबस्सुम को सखी सेन्टर की काउंसलर रेखा भोंडवे और नंदा देशपाण्डे ने जीवन मूल्य के बारे में समझाया. उसे नि:शुल्क विधिक सहायता दिलाने की व्यवस्था भी की.
बुरे वक्त में सखी सेंटर से मिली मदद ने तबस्सुम के लिए वह काम किया, जो एक 'सखी' ही कर सकती है. सखी सेंटर से मिली मदद तबस्सुम के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल हुई है. अब तबस्सुम मरना नहीं चाहती, बल्कि अपने दुध मुंहे बेटे रमजान के लिए जीना चाहती है. उसका कहना है कि अब वह बच्चे को बड़ा करके काबिल बनाना चाहती है और अपनी पूरी ऊर्जा इसी उद्देश्य की पूर्ति में लगाएगी.

बुटिक संचालक ने महिला से किया बलात्कार


 राजधानी के ऐशबाग थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला के साथ बुटिक संचालक ने रेप किया है. इस दौरान आरोपी ने महिला के अश्लील फोटो भी खींचे. अश्लील फोटो दिखाकर आरोपी ने विवाहिता को ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया. रोजाना की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार लाला लाजपत नगर निवासी  महिला की शिकायत पर रेहान के खिलाफ बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देने की मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी रेहान की लाला लाजपत नगर में बुटिक है. महिला द्वारा दर्ज कराए गए बयान अनुसार, वह अक्सर रेहान की बुटिक पर सामान खरीदने जाया करती थी. करीब दो माह पूर्व, पति की गैर मौजूदगी में रेहान उसके घर आ पहुंचा. जान से मारने की धमकी देकर रेहान ने महिला के साथ बलात्कार किया. पुलिस का कहना है कि इस दौरान  रेहान ने महिला के अश्लील फोटोज भी खींचे. इन अश्लील फोटो को दिखाकर वह महिला को धमकाता और  ब्लैकमेल कर बलात्कार करता रहा. महिला ने हिम्मत जुटाकर करीब दो माह बाद  अपने पति को इस बात की जानकारी दी, तो पति ने महिला को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का सुझाव दिया था. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद से आरोपी रेहान की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा.
परिचित ने किया बलात्कार
राजधानी के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में मदर इंडिया कालोनी में रहने वाली एक महिला के साथ परिचित ने बलात्कार किया. महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मजदूरी करती है, उसका पति भी मजदूर है. दो माह पूर्व पति किसी काम से भोपाल से बाहर गया था. इस दौरान परिचित विकास उसके घर आया और उसे अकेला पाकर बलात्कार किया. महिला ने जब विरोध किया तो विकास ने उसे धमकी दी और चला गया. बाद में महिला ने पति के आने  पर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पति के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. घटना के बाद से आरोपी विकास फरार है.

किशोरी को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार


राजधानी के मिसरोद क्षेत्र में एक  किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार  किशोरी मूलत: रायसेन जिले की रहने वाली है. उसके माता-पिता भोपाल के बंगरसिया इलाके में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. किशोरी भी अपनी माता-पिता के साथ बंगरसिया में रहने आई थी. करीब दो माह पूर्व किशोरी की मुलाकात समीर से हुई थी. समीर ने किशोरी को अपने झांसे में लिया. इस दौरान समीर ने कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे. दुष्कर्म की जानकारी किसी अन्य को देने पर समीर द्वारा किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. पुलिस का कहना है कि जब किशोरी ने अपने साथ हुई ज्यादती की जानकारी परिजनों को दी, तो परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी समीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि  समीर भी मजदूरी का काम करता है. मामला दर्ज करने के बाद आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ जांच जारी है. 

मांगों को पूरा करने का आश्वासन, खत्म किया अनशन


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अध्यापकों की अधिकांश मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिए जाने पर अध्यापकों का आमरण अनशन खत्म हो गया. 
राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव ने  बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास और प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल से बल्लभ भवन में हुई वार्ता में मिले आश्वासन पर अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया गया. यादव ने बताया कि वार्ता के दौरान सहमति बनी है कि अध्यापकों को शिक्षा विभाग में संविलियन होने की स्थिति में प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाएगा, नियमित कर्मचारियों के समान समस्त सुविधाएं प्राप्त होंगी. अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में सरलता की जाएगी, जिससे प्रदेश के हजारों अनुकंपा नियुक्ति के आश्रितों को अनुकंपा प्राप्त हो सकेगी. इसके बाद गुरुजियों की वरिष्ठता के मामले में मुख्यमंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया.
शिक्षा विभाग में संविलियन होने पर प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षा के नाम पर असहमति जताने पर मुख्यमंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को पदनाम को लेकर कुछ सुझाव दिए साथ ही कहा कि यदि अध्यापक संवर्ग ही नाम रखा जाए तो यह सबसे बेहतर होगा. मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद अनशनरत अध्यापकों ने शाहजहांनी पार्क में बैठक हुई और चर्चा के विषयों पर विचार-विमर्श करने के बाद आंदोलन और अनशन को समाप्त करने की घोषणा की.
पाटीदार, चौधरी ने की मध्यस्थता
अनशनरत अध्यापकों और सरकार के बीच वार्ता की मध्यस्थता विधायक मुरलीधर पाटीदार और भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने की. राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव ने पूरे दिन अनशन मे सहयोग करने वाले शासकीय अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष आरिफ अंजुम और अध्यापक कांग्रेस के राकेश नायक का आभार जताया.

मंगलवार, 26 जून 2018

इंस्टाग्राम पर फिरौती के लिए धमकी देने वाला पकड़ाया


मध्यप्रदेश के इंदौर की सायबर सेल ने इंस्टाग्राम पर  30 हजार रुपए फिरौती के लिए धमकाने वाले एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी का नाम जितेंद्र निवासी बिजलपुर इंदौर है. 
 मंगलेश पिता मनोहर निवासी ग्राम पिवड़ाय, जिला इंदौर ने सायबर सेल इंदौर में शिकायत की थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति  इंस्टाग्राम आई.डी. के माध्यम से मुझसे 30 हजार रुपए मांग रहा है एवं नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. सायबर सेल पुलिस ने मामला दर्ज कर एक  आरोपी को पकड़ा है जो अपने ही किरायेदार को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर 30 हजार रुपए फिरौती के लिए धमका रहा था. जांच में तकनीकी आधार पर पता चला कि मंगलेश के मकान मालिक आरोपी जितेन्द्र ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आई.डी. बनाकर उससे 30 हजार रुपए की मांग की व जान से मारने की धमकी दी. आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि फरियादी मंगलेश उसके घर में एक साल किरायेदार रहा, जिसने आरोपी जितेंद्र की दोस्त को गंदे कमेंट किए थे. इसका बदला लेने के लिए उसने फर्जी इंस्टाग्राम आई.डी. बनाकर उसके माध्यम से 30,000 रुपए की मांग कर मंगलेश को जान से मारने की धमकी दी. प्रकरण में आरोपी का घटना में उपयोग किया हुआ मोबाईल व सिम जप्त की गई. प्रकरण में अन्य आरोपी दोस्त की तलाश जारी है.


सत्ता नहीं व्यवस्था को बदलेंगे हम: गोपाल राय



आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने भोपाल में कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता को बदलने की लिए नहीं आई है, हम व्यवस्था को बदलने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि लोग भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त हो चुके हैं और अब विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी की ओर देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गैर भाजपा, गैर कांग्रेस विकल्प के लिए आम आदमी पार्टी पहल करेगी.
प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के अवसर पर पार्टी कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश में सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो केवल सत्ता बदलेगी, व्यवस्था नहीं. आज देश के हर प्रदेश में दिल्ली की तरह गैर भाजपा, गैर कांग्रेस विकल्प की जरूरत है, जिससे कि व्यवस्था में बदलाव हो सके. उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी गैर भाजपा, गैर कांग्रेस महागठबंधन के लिए विभिन्न पार्टियों और सामाजिक संगठनों से बातचीत करेगी और मध्य प्रदेश में बदलाव की अपनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएगी.
उन्होंने कहा कि हमारे विपक्षी दलों के पास दौलत है, सत्ता है, ताकत है, लेकिन हमारे पास आम आदमी की ताकत है, जिसने अंग्रेजों को इस देश से उखाड़ फेंका था, और अब यही आम आदमी इस देश से भ्रष्टाचारियों की सत्ता को भी उखाड़ फेंकेगा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बदलाव के लिए, रोजगार के लिए, नई सत्ता को लाना जरूरी है लेकिन अगर यह सत्ता कांग्रेस की हुई तो महज सत्ता ही बदलेगी, बाकी व्यवस्था वैसी ही रहेगी. इसलिए आम आदमी का राज आना जरूरी है.
कांग्रेस और भाजपा की है मिलीभगत
 प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि जिस व्यवस्था में रोज पांच किसान और 92 बच्चे मर रहे हों, जहां दो युवा रोज आत्महत्या कर रहे हों, ऐसी सत्ता को बदलाना जरूरी ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी भी है. आम आदमी पार्टी प्रदेश में इस लूट और भ्रष्टाचार के राज को खत्म करेगी और आम आदमी का राज लाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल एक दूसरे से मिले हुए हैं और आज विधानसभा सत्र के खत्म होते ही एक बार फिर यह साबित हो गया. भाजपा सरकार ने विधानसभा को महज अपने बजट पारित करने का मंत्रालय बना रखा है और कांग्रेस भी विरोध का दिखावा करती है, लेकिन असल में वह विपक्ष की अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा रही है. पिछले दिनों अविश्वास प्रस्ताव का भी कांग्रेस ने महज दिखावा किया. उधर भाजपा ने उसे सार्वजनिक नहीं किया और इस तरह दोनों की मिलीभगत के बीच जनता को ठगा गया है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता आज से विधानसभा चुनाव के महासमर में इस भ्रष्ट सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुका है. आज प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही पार्टी ने आम आदमी के राज लाने की लड़ाई का शंखनाद कर दिया है.