सोमवार, 1 जनवरी 2018

नाटक के जरिए थैलेसीमिया के प्रति किया जागरुक

राजधानी भोपाल में एक सामाजिक संस्था ने एक नाटक के माध्यम से लोगों को रक्त रोग थैलेसीमिया के प्रति जागरुक किया. सामाजिक संस्था सिंधु सेना ने  स्थानीय शहीद भवन में थैलेसीमिया पर एक घंटे की अवधि के नाटक 'रक्तदोष' का मंचन किया.कार्यक्रम में स्वच्छ भोपाल लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई. नाट्य निर्देशक कविता इसरानी ने बताया कि रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरूक करने और थैलेसीमिया जैसे रोग से बचाव के लिए विवाह पूर्व युवक-युवती का माईनर टेस्ट अनिवार्य रूप से किए जाने का संदेश इस प्रस्तुति के माध्यम से दिया गया. विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने नाटक के लेखक और निर्देशक सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया. इस अवसर पर राजधानी के थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के साथ उनके परिजन उपस्थित थे. नाटक मंचन के अवसर पर यह भी बताया गया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आने वाले वर्ष में भोपाल और इंदौर में बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट की सुविधा प्रारंभ की जा रही है, जिससे थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को बार-बार खून चढ़वाने के स्थान पर स्थायी उपचार मिल सकेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें