सोमवार, 1 जनवरी 2018

राजधानी की मंडी में हड़ताल पर रहे व्यापारी

राजधानी की करोंद मंडी में एक बार फिर व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने हो गए हैं. व्यापारियों ने हम्मालों के 50 किलो भार उठाने के आदेश का विरोध शुरु कर दिया है. इसके चलते आज मंडी में हड़ताल रही. 
करोंद मंडी में एक बार फिर विवादों में घिर गई है. इस बार विवाद एक क्विंटल की जगह 50 किलो का भार हम्मालों को उठाने को लेकर खड़ा हो गया है. मंडी समिति के नए फरमान को व्यापारियों ने नए सिरे से खारिज कर दिया है. आज गल्ला मंडी में हड़ताल की जा रही है. इससे मंडी में प्रतिदिन होने वाला 1.5 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है और सरकार को भी मंडी शुल्क का नुकसान हो रहा है. व्यापारियों की मांग है कि मंडी समिति अपना फैसला नहीं बदला तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. दरअसल, मंडी बोर्ड के आदेश का हवाला देते हुए समिति ने एक जनवरी से हम्मालों ने 50 किलो से ज्यादा वजनी भार नहीं उठाने का निर्णय लिया है. जिसके बाद से ही विरोध शुरू हो गया है. अनाज व्यापारियों का कहना है कि  व्यापारियों के पास करोड़ों रुपए के बारदाने पड़े हुए हैं, वे इनका क्या करेंगे? ऐसे आदेश जारी करने से पहले व्यापारियों को तो भरोसे में लेना चाहिए था.  व्यापारियों का कहना है कि हर दिन होने वाले लाखों का नुकसान की जिम्मेदारी सरकार के अफसरों की होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें