सोमवार, 1 जनवरी 2018

इकराम देश का गौरव: अजयसिंह

अजयसिंंह
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए सीहोर जिले के रहने वाले जवान को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजयसिंंह ने देश का गौरव बताया है.
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि सीहोर जिले के नसरूल्लागंज के ग्राम भिलाई निवासी जांबाज युवक इकराम द्वारा भारतीय सीमा की रक्षा के लिए आंतकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद होने पर कहा कि पूरे प्रदेश को इकराम पर गर्व है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब पूरा देश नए वर्ष का जश्न मना रहा था, तब इकराम जैसे अनेक जवान सीमा पर चौकसी रख रहे थे. ऐसे कुछ आंतकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में इकराम ने जिस बहादुरी का परिचय दिया उससे पूरा प्रदेश गौरवान्वित है. नेता प्रतिपक्ष . ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि वे शासन की नीति के तहत शहीद इकराम के परिवार को संबल प्रदान करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें